Dehradun City Bus Accident : देहरादून में सिटी बस हादसे की शिकार, मच गई चीख पुकार

News Desk
1 Min Read

Dehradun City Bus Accident राजपुर से घन्टाघर की तरफ आ रही सिटी बस एनआईवीएच के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। बताया कि राजपुर-क्लेमेनटाउन रूट की देहरादून महानगर बस सेवा की यह बस यात्रियों से भरी हुई थी। बस अनियंत्रित होकर फुटपाथ को तोड़ती हुई होर्डिंग से टकरा गई। दुर्घटना में कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं।

Dehradun City Bus Accident : राजपुर से घन्टाघर की तरफ आ रही सिटी बस एनआईवीएच के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।

बताया कि राजपुर-क्लेमेनटाउन रूट की देहरादून महानगर बस सेवा की यह बस यात्रियों से भरी हुई थी। बस अनियंत्रित होकर फुटपाथ को तोड़ती हुई होर्डिंग से टकरा गई। दुर्घटना में कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं।

मौके से गुजर रहे सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने वहां रुककर घायलों का हाल जाना। चालक को मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण हादसा हुआ। पुलिस भी मौके पर पहुंची।

Share This Article
Leave a comment