सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार ने उत्‍तराखंड में निकाला गनर का आदेश! पोल खुली तो हक्‍की-बक्‍की रह गई पुलिस

क्राइम राज्य

Uttarakhand Crime News उत्तराखंड में गनर के लिए फर्जी आदेश तैयार करवाने के मामले में भाजपा नेता सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में से एक ने खुद को गोरखनाथ मठ से जुड़ा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार बताया। जांच में सामने आया कि पत्र कूटरचित ढंग से तैयार किया गया था।

  1. भाजपा नेता सहित तीन पर मुकदमा
  2. गनर के लिए तैयार किया था फर्जी आदेश

Uttarakhand Crime News: गनर के लिए फर्जी आदेश तैयार करवाने पर भाजपा नेता सहित तीन व्यक्तियों के विरुद्ध शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों में एक व्यक्ति ने खुद को गोरखमठ से जुड़ा होने व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार बताया।

इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा था आदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने बताया कि नीरज कश्यप निवासी लक्ष्मीपुर सहसपुर को सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा था। यह पत्र मुख्य सचिव उत्तराखंड राधा रतूड़ी के नाम से जारी किया गया था।

मुख्य सचिव के वरिष्ठ मुख्य निजी सचिव मोहन लाल उनियाल से पत्र के संबंध में पूछताछ की गई तो पता चला कि यह पत्र मुख्य सचिव के कार्यालय से जारी नहीं किया गया है। पत्र नीरज कश्यप को सुरक्षाकर्मी मुहैय्या करवाने संबंधी है, जिस पर मुख्य सचिव के हस्ताक्षर अन्य से कापी कर पेस्ट किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार बताया

प्रकरण की जांच के दौरान नीरज कश्यप ने बताया कि ने सका संपर्क पंडित राज आचार्य उर्फ नागेंद्र से है। वह कुछ समय से पंडित आचार्य को जानता था व उसने खुद ही सुरक्षा गार्ड प्राप्त करने संबंधी बात की थी। पंडित आचार्य ने बताया था कि वह गोरखनाथ मठ से जुड़ा हुआ है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *