पहाड़ के लाल जनपद चमोली के युवा का इसरो में चयन

राज्य

पहाड़ के लाल जनपद चमोली के लड़के का इसरो मैं हुआ चयन पूरे गांव मैं खुशियों की लहर

चमोली जनपद के युवा प्रशांत रावत का चयन इसरो मैं हुआ है इससे पूरे गांव मैं खुशियों का माहौल बना हुआ है चमोली के सोनला बोली तहसील चमोली का लड़का वर्तमान मैं लोक निर्माण विभाग गोपेश्वर मैं सहायक अभियंता के पद पर तैनात है प्रशांत की 12 तक की पढ़ाई एसजीआरआर गोपेश्वर मैं हुई और एनआईटी श्रीनगर से बीटेक की डिग्री प्राप्त की

प्रशांत के पिता वर्तमान में सचिव अल्प संख्यक आयोग देहरादून मैं तैनात है और मां ग्रहणी है बचपन से ही प्रशांत का सपना था इसरो मैं जाने का इस सफलता का श्रेय वे अपने माता पिता और ताऊ वह मामा जी को देते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *