पहाड़ के लाल जनपद चमोली के युवा का इसरो में चयन

News Desk
1 Min Read

पहाड़ के लाल जनपद चमोली के लड़के का इसरो मैं हुआ चयन पूरे गांव मैं खुशियों की लहर

चमोली जनपद के युवा प्रशांत रावत का चयन इसरो मैं हुआ है इससे पूरे गांव मैं खुशियों का माहौल बना हुआ है चमोली के सोनला बोली तहसील चमोली का लड़का वर्तमान मैं लोक निर्माण विभाग गोपेश्वर मैं सहायक अभियंता के पद पर तैनात है प्रशांत की 12 तक की पढ़ाई एसजीआरआर गोपेश्वर मैं हुई और एनआईटी श्रीनगर से बीटेक की डिग्री प्राप्त की

प्रशांत के पिता वर्तमान में सचिव अल्प संख्यक आयोग देहरादून मैं तैनात है और मां ग्रहणी है बचपन से ही प्रशांत का सपना था इसरो मैं जाने का इस सफलता का श्रेय वे अपने माता पिता और ताऊ वह मामा जी को देते है

Share This Article
Leave a comment