Rahul gandhi parliament fight संसद में धक्का मुक्की मामले में राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राहुल के खिलाफ दर्ज केस के एक दिन बाद पुलिस आज दो घायल सांसदों के बयान दर्ज कर सकती है। इसी के साथ दिल्ली पुलिस राहुल को को पूछताछ के लिए भी बुला सकती है। पुलिस संसद के कैमरे भी खंगालने की तैयारी में है।
- संसद में हाथापाई मामले में BJP के दोनों घायल सांसदों के बयान दर्ज करेगी पुलिस।
- पुलिस संसद के कैमरे भी खंगालने की तैयारी में है।
पीटीआई, नई दिल्ली। Rahul gandhi parliament fight संसद परिसर में हाथापाई के सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राहुल के खिलाफ दर्ज केस के एक दिन बाद पुलिस आज दो घायल सांसदों के बयान दर्ज कर सकती है और विपक्ष के नेता को पूछताछ के लिए भी बुला सकती है।
CCTV खंगालने की तैयारी में पुलिस
समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस संसद सचिवालय को पत्र लिखकर उस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की मांग कर सकती है, जहां कथित घटना हुई थी। एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले को स्थानीय पुलिस से क्राइम ब्रांच को सौंपने पर भी विचार कर सकते हैं।
इन धाराओं में दर्ज किया गया है मामला
संसद मार्ग थाने में गुरुवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कृत्य), 131 (आपराधिक बल का प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया।