
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के वर्क वीक वाले बयान पर निशाना साधा है। मूर्ति ने पीएम मोदी का नाम लेकर कहा था कि वो 100 घंटे काम कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं। उन्होंने कहा था कि अगर हम अपने देश को आगे ले जाना चाहते हैं तो हमें भी मोदी की तरह काम करना होगा।
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के एक बयान को लेकर तंज कसा है। दरअसल, नारायण मूर्ति ने कहा था कि देश को अगर आगे बढ़ना है तो त्याग की जरूरत है। उन्होंने 70 घंटे के कार्य सप्ताह की मांग की थी।
क्या बोले थे नारायण मूर्ति?
मूर्ति ने कहा था कि 1986 में भारत का छह दिन का कार्य सप्ताह होता था जिसे अब पांच दिन का कर दिया गया, जिससे वो निराश हैं। मूर्ति ने बार-बार 70 घंटे के कार्य सप्ताह की मांग की और कहा कि भारत के तेज विकास के लिए ये जरूरी है। पिछले महीने एक कार्यक्रम में बोलते हुए मूर्ति ने पीएम मोदी का उदाहरण देते हुए कहा था कि वो 100 घंटे काम कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं। उन्होंने कहा था कि अगर हम अपने देश को आगे ले जाना चाहते हैं तो हमें भी मोदी की तरह काम करना होगा।
good