
Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में मौसम शुष्क हो गया है लेकिन सुबह-शाम कंपकंपी छूट रही है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में पाला गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार से प्रदेश में मौसम फिर करवट बदल सकती है जिससे चोटियों पर हिमपात और निचले क्षेत्रों में हल्की बौछारों के आसार हैं। बदरीनाथ धाम में बर्फ की मोटी चादर बिछने से महायोजना का कार्य भी ठप पड़ा है।
गुरुवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावनाशुक्रवार से प्रदेश में मौसम फिर करवट बदल सकता है
संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम शुष्क हो गया है। पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिलने से दिन का पारा फिर सामान्य से अधिक पहुंच गया है। जबकि, न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे कम होने के कारण सुबह-शाम कंपकंपी छूट रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में पाला गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने की आशंका है। शुक्रवार से प्रदेश में मौसम फिर करवट बदल सकता है। जिससे चोटियों पर हिमपात और निचले क्षेत्रों में हल्की बौछारों के आसार हैं।Photos: बर्फबारी के बाद औली-चोपता में लगे चार चांद, पहुंचे सैलानी; लेकिन पाला बना खतरनाकसर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी


