
Rishikesh Karnprayag Rail Project ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में चमोली जिले में रानौ से सेवई के बीच 6.32 किमी लंबी निकास सुरंग का निर्माण पूरा हो गया है। इस सुरंग के बनने से मुख्य सुरंग निर्माण के कार्य में तेजी आएगी । इस परियोजना की कुल लागत 16216 करोड़ रुपये है और इसे 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
चमोली जिले में रानौ से सेवई के बीच इस सुरंग की खोदाई में लगा तीन वर्ष नौ माह का समय
अधिकारियों-कर्मचारियों ने बड़े दिन पर मिली इस सफलता का मिठाई बांटकर मनाया उल्लास
गौचर (चमोली)। Rishikesh Karnprayag Rail Project: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर चमोली जिले में रानौ (गौचर) से सेवई के बीच 6.32 किमी लंबी निकास सुरंग की खोदाई का कार्य पूरा हो गया।
अब मुख्य सुरंग निर्माण के कार्य में भी आएगी तेजीसुरंग के आरपार होने पर कार्यदायी कंपनी एचसीसी-डीबीएल (संयुक्त उद्यम) के अधिकारियों-कर्मचारियों ने बड़े दिन पर मिष्ठान वितरित कर उल्लास मनाया। निकास सुरंग का कार्य पूरा होने से अब मुख्य सुरंग निर्माण के कार्य में भी तेजी आएगी
मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत सिह यादव, महाप्रबंधक हेमेंद्र कुमार और वरिष्ठ प्रबंधक राजेश रे ने बताया कि निकास सुरंग का निर्माण मेसर्स एचसीसी-डीबीएल (संयुक्त उद्यम) की ओर से किया जा रहा है। बताया कि सुरंग की खोदाई का कार्य तीन वर्ष, नौ माह में पूरा हुआ। वर्ष 2021 में इस पर कार्य शुरू हुआ था।
वरिष्ठ प्रबंधक राजेश रे ने बताया कि बड़े दिन (क्रिसमस) पर मिली है, जिससे खुशी दोगुना हो गई। यह सफलता टीमों के तकनीकी कौशल, विशेषज्ञता और समर्पण को दर्शाती है।यह रेल परियोजना के समय पर पूरा होने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है। कहा कि परियोजना के पूर्ण होने पर कनेक्टिविटी तो सुधरेगी ही, बेहतर परिवहन सुविधा भी मिल पाएगी। साथ ही क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, सो अलग।रेल परियोजना में सुरंगों की प्रगतिसुरंग-कुल लंबाई-अब तक हुई खोदाईमुख्य-103.805 किमी-89 किमीनिकास-97.600 किमी-89.36 किमीक्रास पैसेज-7.050 किमी-5.18 किमीएडिट-4.822 किमी-4.822 किमी