Punjab Bandh LIVE News: रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, कई सड़कें भी जाम; पंजाब बंद के एलान से ‘थमी जिंदगी’

News Desk
3 Min Read

Punjab Bandh Today Live News updates खनौरी सीमा पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में किसानों ने सोमवार (30 दिसंबर) को पंजाब बंद की घोषणा की है। इस दौरान बसें नहीं चलेंगी। रोजमर्रा की चीजों की सप्लाई भी बंद रखे जाएंगे। एसजीपीसी ने भी बंद का समर्थन किया है

Punjab Bandh LIVE News: MSP पर कानून समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन आंदोलन कर रहे हैं किसानKisan Andolan LIVE News: सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को एडमिट कराने का दिया है आदेशPunjab Bandh Today Live Updatesआमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की सेहत नाजुक

डिजिटल डेस्क, खनौरी (संगरूर)। किसानों की मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर 34 दिनों से अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में सोमवार को पंजाब बंद (Punjab Bandh Today) का एलान किया है। किसान फसलों की MSP पर गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है।किसानों ने सुबह 7 बजे हाईवे बंद कर दिए। अमृतसर-दिल्ली और जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसान बैठ गए हैं। फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय साहू ने बताया कि किसानों ने बंद की सूचना रेलवे को दी है जिसके बाद वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस सहित 108 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं।किसानों के बंद के एलान को एसजीपीसी समेत कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है। एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंंदर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों की जायज मांगें प्राथमिकता के आधार पर स्वीकार करनी चाहिए। एसजीपीसी कार्यालय व उसके संस्थान सोमवार को बंद रहेंगे।

Punjab Bandh LIVE News: खनौरी बॉर्डर पर लाउडस्पीकर हो रहा है ये एलानखनौरी मोर्चा स्थल पर एक ट्रैक्टर पर लाउडस्पीकर लगाकर किसानों द्वारा यह जानकारी दी जा रही है कि बड़ी संख्या में पुलिस बल खनौरी पहुंचकर डल्लेवाल को जबरन हिरासत में ले सकता है। इसके साथ ही इस रिकॉर्डिंग में कहा गया है कि पुलिस प्रशासन और डल्लेवाल के बीच मीटिंगों के कई दौर हो चुके हैं लेकिन डल्लेवाल इस बात पर अड़े हुए हैं कि उनकी मांगें लागू किए जाने पर ही वह मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए राजी होंगे।

Share This Article
Leave a comment