आज 30/12/24 को उज्जवल रेस्टोरेंट में उत्तरायनी के उपलक्ष्य में कोथिग घुघुति उत्सव के आयोजन के संदर्भ में एक मीटिंग का आयोजन किया गया आज की मीटिंग में 17 जनवरी को आयोजित कौथीक घुघुति उत्सव के संदर्भ में समस्त पदाधिकारियों संरक्षक मंडल सदस्यों ने एक मत होकर अपने विचार रखे एवं कार्यक्रम को भव्य बनाने पर विचार किया गया।
आज की बैठक कार्यक्रम की रुपरेखा तय करने के साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए दायित्व सौंपे गए।
समस्त पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से तय किया की कार्यक्रम में ऐपन प्रतियोगिता व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा,वहीं कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन के साथ की जाएगी तत्पश्चात स्वागत गीत, वंदना गीत संगीत के साथ विभिन्न रंगा रंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा एवं इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तराखंडी संस्कृति का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
आज की बैठक में कार्यकारिणी की अध्यक्ष श्रीमती शर्मिष्ठा कफलिया महासचिव श्री बलदेव भट्ट सचिव नीता कांडपाल कोषाध्यक्ष श्री दिनेश चंद संरक्षक डॉक्टर सुनीता चुफाल रतूड़ी सांस्कृतिक प्रभारी गिरीश चंद्र बर्गली,
श्री गणेश कांडपाल,श्री हरीश सामंत श्री मनमोहन सिंह बटकोरा,श्री सुंदर लाल आगरी, श्री पंकज पालीवाल, श्रीमती लीला पयाल,श्रीमती सरस्वती जोशी,निधि जोशी,तनिष्का भद्री उपस्थित रहे।


