
Snowfall in Uttarakhand केदारनाथ में दूसरे दिन भी जमकर बर्फबारी हुई जिससे यहां 3 फीट से अधिक बर्फ जम गई है। बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है और पुननिर्माण कार्य प्रभावित हुआ है। दुगलविट्टा-चोपता में बीते दो दिनों से बर्फबारी होने से मक्कू बैंड से आगे बर्फ के बीच आवाजाही करने में दिक्क्तें हो रही है। उत्तरकाशी के 30 गांव बर्फ से ढक गए हैं! गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद है।
रुद्रप्रयाग। Snowfall in Uttarakhand: पिछले दो दिनों से केदारनाथ समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। वहीं निचले इलाकों में बारिश होने से जनपद में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। पर्यटक स्थलों में अच्छी बर्फवारी होने से बर्फ का आनंद उठाने के लिए पर्यटक भी पहाड़ों का रूख कर रहे है। दुगलविट्टा-चोपता में बीते दो दिनों से बर्फबारी होने से मक्कू बैंड से आगे बर्फ के बीच आवाजाही करने में दिक्क्तें हो रही है।गत शुक्रवार से शुरू हुई जनपद में बारिश शनिवार को भी जारी रही। वहीं केदारनाथ धाम समेत तुंगनाथ, मदमहेश्वर, दुगलविट्टा, चोपता, देवरियाताल, कार्तिक स्वामी समेत कई स्थानों पर दूसरे दिन भी जोरदार बर्फवारी हुई। केदारनाथ में लगभग 3 फीट से अधिक बर्फ जमने से यहां तापमान में भी गिरावट आ गई है। केदारनाथ धाम में चल रहे पुननिर्माण कार्य भी प्रभावित हो गए है।जिससे ऊपरी क्षेत्रों के साथ ही निचले इलाकों में भी शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। ठंड एवं बारिश के चलते लोग अपने घरों में दुबके रहे। जिला मुख्यालय समेत कई जनपद के कई स्थानों पर ठंड से बचने के लिए अलाव भी जलाए गए।


