उत्तराखंड सरकार ने छह IAS अधिकारियों के पदभार बदले, चार सचिवों को नई जिम्मेदारी

News Desk
2 Min Read

Uttarakhand News उत्तराखंड सरकार ने छह आईएएस अधिकारियों के पदभार बदले हैं और हाल ही में पदोन्नत चार सचिवों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। सात अपर सचिवों को सचिव पद पर पदोन्नति दी गई है जिसमें प्रतिनियुक्ति पर गए दो अधिकारियों को प्रोफार्मा पदोन्नति भी शामिल है। 2012 बैच के चार आईएएस अधिकारियों को सलेक्शन ग्रेड और 2021 के तीन अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल दिया गया है।

संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand News: उत्‍तराखंड शासन ने छह आइएएस अधिकारियों के पदभार बदले हैं। वहीं हाल में पदोन्नत चार सचिवों को नई जिम्मेदारी मिली है।

आइएएस लालरिन लियना फैनई से प्रमुख सचिव अल्‍पसंख्‍यक विभाग का दायित्‍व हटा लिया गया है। हरि चंद्र सेमवाल से सचिव धर्मस्‍व एवं संस्‍कृति व महानिदेश संस्‍कृति का दायित्व हटा लिया गया है। सी रविशंकर के पास से अपर सचिव नागरिक उड्डयन, वित्‍त, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग हटाकर सचिव कौशल विकास एवं सोवायोजन विभाग का दायित्‍व दिया गया है।

युगल किशोर पंत से अपर सचिव पंचायती राज हटाकर सचिव धर्मस्‍व एवं संस्‍कृत‍ि का दायित्‍व दिया गया है। रणवीर सिंह चौहान के पास अपर सचिव गन्‍ना, चीनी हटाकर सचिव गन्‍ना, चीनी का दायित्‍व दिया गया है। धीराज सिंह गर्ब्‍याल के पास से अपर सचिव लोक निर्माण, अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण हटाकर सचिव अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग का पदभार दिया गया हैं। 

मुख्‍य सचिव ने दिए नए साल की शुभकामनाएं

Share This Article
Leave a comment