उत्तराखंड के लैंसडौन में गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में तैनात एक जवान का शव एक होटल के कमरे से बरामद हुआ है। जवान की पहचान हरियाणा के झज्जर जिले के दीपक कुमार के रूप में हुई है। मौके पर मिली विषाक्त पदार्थ की खाली बोतल से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- मूलरूप से हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला था जवान
- एक दिन पहले ही रात में बुक कराया था होटल में कमरा
- दोपहर एक बजे तक कमरा नहीं खोला तो पुलिस को दी सूचना

लैंसडौन। गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडौन के लेखा कार्यालय में तैनात एक जवान का शव कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने नगर क्षेत्र के एक होटल के कमरे से बरामद किया है। मौके पर मिली विषाक्त पदार्थ की खाली बोतल देख जवान के आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
रेजिमेंट ने सोमवार रात लैंसडौन कोतवाली में जवान की गुमशुदगी को लेकर मौखिक सूचना दी थी, जिसके बाद से पुलिस और सेना भी जवान की तलाश में जुटे हुए थे। जवान मूलरूप से हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला था। उसके स्वजन को सूचना दे दी गई है।
मंगलवार दोपहर कोटद्वार में नजीबाबाद रोड स्थित एक होटल स्वामी की सूचना के बाद पुलिस ने होटल के कमरे से एक युवक का शव बरामद किया। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे युवक ने होटल में कमरा किराये पर लिया था।


