Uttarakhand Nikay Chunav: 202 नामांकन रद, 6238 सही पाए; आज नाम वापसी के बाद तस्‍वीर होगी साफ

News Desk
2 Min Read

Uttarakhand Nikay Chunav 2025 उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गई है। दो दिन चली जांच में 202 नामांकन खारिज कर दिए गए हैं। इनमें महापौर के दो अध्यक्ष के 32 और पार्षद-सभासद के 168 नामांकन शामिल हैं। जांच में 6238 नामांकन सही पाए गए हैं। गुरुवार को नाम वापसी के बाद मैदान में डटे प्रत्याशियों की वास्तविक संख्या सामने आएगी।

By Lokjan Express

  1. नामांकन पत्रों की जांच में महापौर के दो, अध्यक्ष के 32 और पार्षद-सभासद के 168 नामांकनों में मिली कमियां
  2. आज शाम चार बजे तक नाम वापस ले सकेंगे उम्मीदवार, तीन जनवरी को आवंटित किए जाएंगे चुनाव चिह्न

 देहरादून। Uttarakhand Nikay Chunav 2025: नगर निकाय चुनाव के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी हो गई। दो दिन चली जांच में प्रदेश में 202 नामांकन अलग-अलग कारणों से निरस्त कर दिये गए। इनमें महापौर के दो, अध्यक्ष के 32और पार्षद-सभासद के 168 नामांकन हैं।

जांच में 6238 नामंकन पर सही पाए गए। इनमें महापौर के 101, अध्यक्ष के 555 और पार्षद-सभासद के 5582 प्रत्याशी हैं। वीरवार को नाम वापसी के बाद मैदान में डटे प्रत्याशियों की वास्तविक संख्या सामने आएगी।

निकाय चुनाव में महापौर पदों पर 103, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए 587 और पार्षद-सभासद पदों पर 5750 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। मंगलवार सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की जांच का क्रम शुरू किया गया, जो बुधवार देर रात समाप्त हुआ।

Share This Article
Leave a comment