Gorakhpur News: सीएम योगी ने किया मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण, कहा- स्वस्थ युवा ही राष्ट्र की ताकत

News Desk
4 Min Read

Mini Sports Stadium in Gorakhpur मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ युवा ही स्वस्थ समाज और राष्ट्र की आधारशिला होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रही है। उत्तर प्रदेश सरकार भी खेल को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है।

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को शहर के भाटी विहार में गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर तैयार मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण किया। 5.23 करोड़ की लागत से बने इस स्टेडियम के लिए मुख्यमंत्री ने अपने विधायक निधि से तीन करोड़ रुपए दिए हैं। बाकी खर्च प्राधिकरण ने वहन किया है।

इस मौके पर युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल से युवा स्वस्थ रहेंगे और एक स्वस्थ युवा ही स्वस्थ समाज और राष्ट्र की आधारशिला तैयार कर सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के साथ ही उनका सम्मान कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार भी शहर से लेकर गांव गांव तक खेल को बढ़ावा देने के लिए मिनी स्टेडियम, खेल मैदान और खेल कूद की तमाम प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश, देश से लेकर विदेश तक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आर्थिक तौर पर पुरस्कृत करने के साथ ही उन्हें नौकरी भी दी जा रही है। प्रदेश सरकार अब तक 500 खिलाड़ियों को प्रदेश पुलिस से लेकर कई अन्य विभागों में नौकरी दे चुकी है।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में मौजूद इनडोर और आउटडोर खेल सुविधाओं का निरीक्षण करने के साथ ही दस खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित किया

भाटीनगर में बने मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से बनवाया गया है। यह कांप्लेक्स गोरखपुर व उसके आस-पास के जिलों समेत पूर्वांचल के खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए एक और प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा।

दो एकड़ क्षेत्रफल में बने कांप्लेक्स पर 5.23 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसका निर्माण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विधायक निधि (विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि) से कराया गया है। मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण कार्य 24 जुलाई 2023 को शुरू हुआ था।

जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन का कहना है कि मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खिलाड़ियों को खेल से जुड़ी सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में इंडोर गेम्स के लिए जिम, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाक, बैडमिंटन कोर्ट, राइफल व पिस्टल शूटिंग रेंज, मल्टी परपज हाल की सुविधा मिलेगी। इसी तरह आउटडोर गेम्स के लिए 300 मीटर का सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, लान टेनिस कोर्ट आदि का निर्माण कराया गया है। यहां वालीबाल, कुश्ती कोर्ट और क्रिकेट नेट प्रैक्टिस रेंज भी बना है। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में टायलेट ब्लाक, पेयजल आदि की भी व्यवस्था की गई है।

Share This Article
Leave a comment