अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 17 देशों से जुटेंगे प्रवासी उत्तराखंडी, प्रवासियों को माटी जोड़ने की पहल

देश- विदेश राज्य

उत्तराखंड सरकार 12 जनवरी को देहरादून में प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। इसमें 17 देशों से प्रवासी उत्तराखंडी पहुंचेंगे। सम्मेलन में राज्य में निवेश की संभावना आतिथ्य क्षेत्र वेलनेस कौशल विकास विदेश में रोजगार व उच्च शिक्षा उद्यान एवं जड़ी-बूटी के क्षेत्र में संभावना जैसे विषयों पर अलग-अलग सत्र होंगे। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।

  1. देहरादून में 12 जनवरी को होगा प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन
  2. 50 से अधिक प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन के लिए अब तक करा चुके पंजीकरण

देहरादून। उत्तराखंड के विकास में प्रवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार 12 जनवरी को देहरादून में प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। इसमें 17 देशों से प्रवासी उत्तराखंडी पहुंचेंगे और अभी तक 50 से अधिक प्रवासी इस सम्मेलन के लिए पंजीकरण करा चुके हैं।सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इसमें राज्य में निवेश की संभावना, आतिथ्य क्षेत्र, वेलनेस, कौशल विकास, विदेश में रोजगार व उच्च शिक्षा, उद्यान एवं जड़ी-बूटी के क्षेत्र में संभावना जैसे विषयों पर अलग-अलग सत्र होंगे।

प्रवासियों को माटी से जोड़ने की पहल

प्रवासी उत्तराखंडियों का माटी से जोडऩे की पहल स्वयं मुख्यमंत्री धामी ने की। दिसंबर 2023 में पहले निवेशक सम्मेलन के दौरान जब मुख्यमंत्री विदेश दौरे पर गए तो तब वहां प्रवासियों ने उत्तराखंडी रीति-रिवाज से उनका स्वागत किया।

इस दौरान उनकी विभिन्न क्षेत्रों में सफल रहे प्रवासी उत्तराखंडियों से मुलाकात हुई। तब ऐसे प्रवासियों के अनुभव का लाभ राज्य को मिले, इसके दृष्टिगत शासन में प्रवासी उत्तराखंडी प्रकोष्ठ गठित किया गया। यह प्रकोष्ठ बीती सात नवंबर को देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले प्रवासियों के लिए सम्मेलन आयोजित कर चुका है।   अब 12 जनवरी को विदेश मे रह रहे प्रवासियों के लिए सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

दिग्गज प्रवासी होंगे सम्मेलन में शामिल

अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में दुबई से गिरीश चंद्र पंत (प्रवासी भारतीय सम्मान प्राप्त), चीन से देव रतूड़ी, अमेरिका से डा अनीता शर्मा, जापान से भुवन तिवारी, सिंगापुर से सुनील थपलियाल, मीनाक्षी डबराल, थाइलैंड से डा एके काला जैसे दिग्गज प्रवासी शामिल होंगे। सम्मेलन की जानकारी देने के लिए वेबसाइट भी शुरू कर दी गई है। इससे पहले कई प्रवासी केंद्र सरकार की ओर से भुवनेश्वर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *