उत्‍तराखंड कांग्रेस उपाध्‍यक्ष मथुरा दत्‍त जोशी ने छोड़ दी पार्टी

राजनीति राज्य

65 वर्षीय मथुरा दत्‍त 1978 से कांग्रेस के साथ थे। उन्‍होंने राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना त्‍यागपत्र भेज दिया है। बताया जा रहा है कि वह जल्‍द भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। उत्‍तराखंड में 23 जनवरी से निकाय चुनाव होने जा रहे हैं।

हाइलाइट्स

  • उत्‍तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्‍यक्ष मथुरा दत्‍त जोशी का इस्‍तीफा
  • मथुरा दत्‍त जोशी जल्‍द भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं
  • पत्‍नी रुक्‍मणी देवी के लिए पिथौरागढ़ से मेयर का‍ टिकट मांग रहे थे जोशी
mathura-datt
मथुरा दत्‍त जोशी
https://dealspakki.com/inArticleAdvertorial.htm?host=nbt&platform=desktop&subsec1=2279808&subsec2=21236621

देहरादून: उत्‍तराखंड में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा विकेट गिर गया है। शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश उपाध्‍यक्ष (संगठन) मथुरा दत्‍त जोशी ने पार्टी के सभी पदों से अपना इस्‍तीफा दे दिया। उन्‍होंने कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्‍तीफा भेज दिया है। मथुरा दत्‍त जल्‍द बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। वह अपनी पत्‍नी रुक्‍मणी देवी को मेयर का टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे।

रुक्‍मणी देवी ने पिथौरागढ़ में मेयर पद के लिए दावेदारी की थी। कांग्रेस ने उनकी जगह अंजू लुंठी को टिकट दे दिया। इसके बाद मथुरा दत्‍त ने कई बार सार्वजनिक मंचों पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। आखिरकार अब उन्‍होंने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया है। निकाय चुनाव से पहले उनका इस्‍तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वह 48 सालों से कांग्रेस पार्टी में थे।


त्‍यागपत्र में क्‍या लिखा?

मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र में मथुरा दत्‍त ने लिखा है कि उन्‍होंने अपने जीवन के 48 सालों तक पूरी निष्‍ठा और ईमानदारी के साथ कांग्रेस पार्टी की सेवा की। लेकिन इतने लंबे वर्षों तक पार्टी की सेवा करने के बाद बहुत क्षुब्‍ध हैं। ऐसे में उन्‍हें सदस्‍य एआईसीसी, सदस्‍य समन्‍वय समिति और प्रदेश उपाध्‍यक्ष संगठन के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता से त्‍यागपत्र देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

हमें जिंदा रहने के लिए विचारधारा को खत्म करना होगा: मथुरा दत्‍त

मथुरा दत्‍त का कहना है कि पिछले एक दशक से खुद के लिए टिकट मांगने के बावजूद उन्हें विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाया गया। यहां तक कि जब उत्तराखंड कांग्रेस में बगावत हो रही थी, तब भी मैं वहीं रहा। कांग्रेस ने विभिन्न वैचारिक और नीतिगत मामलों में बीजेपी का विरोध किया है, लेकिन हमें जिंदा रहने के लिए विचारधारा को खत्म करना होगा।

23 जनवरी से होंगे निकाय चुनाव

उत्‍तराखंड कांग्रेस की मुख्‍य प्रवक्‍ता गरिमा दौसानी ने बताया कि मथुरा दत्‍त दूसरी पार्टियों के संपर्क में हैं। 65 वर्षीय म‍थुरा दत्‍त 1978 से कांग्रेस के सदस्‍य थे। गौरतलब है कि उत्‍तराखंड में 23 जनवरी से निकाय चुनाव होने हैं। मथुरा दत्‍त की पत्‍नी रुक्‍मशी जोशी फिलहाल पिथौरागढ़ में जिला पंचायत सदस्‍य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *