Nagar Nikay Chunav: 23 रुपए से महंगी ‘टोपी’ नहीं पहना पाएंगे प्रत्याशी, 10 की चाय और समोसे पर खर्च कर सकेंगे स‍िर्फ 12

News Desk
1 Min Read

Uttarakhand Nikay Chunav के ल‍िए प्रत्याशियों के खर्चे की सीमा तय कर दी गई है। प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार सामग्री के अलावा कार्यकर्ताओं समर्थकों और वोटरों के चाय-नाश्ते पर होने वाले खर्च का ध्यान भी रखना होगा। खासकर प्रत्याशी समर्थक और वोटर को 23 रुपये से महंगी टोपी नहीं पहना पाएंगे। प्रत्याशियों को रोजाना के खर्चे का ब्‍यौरा देना होगा।

संवाद सहयोगी, डोईवाला। नगर पालिका परिषद चुनाव में प्रत्याशियों के खर्चे की सीमा तय कर दी गई है। प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार सामग्री के अलावा कार्यकर्ताओं, समर्थकों और वोटरों के चाय-नाश्ते पर होने वाले खर्च का ध्यान भी रखना होगा। खासकर, प्रत्याशी समर्थक और वोटर को 23 रुपये से महंगी “टोपी” नहीं पहना पाएंगे।

प्रत्याशियों को प्रतिदिन के सभी तरह के चुनावी खर्चों का लेखा-जोखा रखना होगा, अन्यथा उनको नोटिस जारी हो सकता है। आयोग की ओर से करीब 78 चुनावी सामग्री की सूची प्रत्याशियों को दी गई है। जिसमें प्रति सामग्री का शुल्क निर्धारित क‍िया गया है। सहायक पर्यवेक्षक यतीन शाह ने प्रत्याशियों के साथ बैठक कर उन्हें चुनावी खर्च के संबंध में जानकारी दी।

Share This Article
Leave a comment