Uttarakhand Board Exam: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथि घोषित, यहाँ देखें किस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

News Desk
2 Min Read

UTTARAKHAND BOARD EXAMS 2025 DATE: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई है। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगी। यह परीक्षा मध्य एकल पाली में सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे होगी। दिव्यांग बच्चों के लिए प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।

शनिवार को बोर्ड कार्यालय सभागार में सभापति एसबी जोशी की अध्यक्षा में परीक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक के बाद उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया इस बार प्रदेश भर में बोर्ड परीक्षा नकल विहीन एवं पारदर्शिता से कराने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा प्रदेश के 1245 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि इन परीक्षा केंद्रों में 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। वहीं 49 एकल केंद्र और 1196 मिश्रित केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया टिहरी गढ़वाल जिले में सबसे अधिक केंद्र 135, जनपद चंपावत में सबसे कम केंद्र 42 बनाए गए हैं।

इस बार परीक्षा में 2,23,403 परीक्षार्थी देंगे। हाईस्कूल में 1,13,690 व इंटरमीडिएट में 1,09,713 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बताया कि 21 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होनी है। 11 मार्च तक परीक्षाएं चलेंगी। सुबह दस से एक बजे तक परीक्षाएं कराई जाएंगी। हाईस्कूल में संस्थागत छात्र 114,420 और व्यक्तिगत छात्र 2268 हैं तो वहीं इंटरमीडिएट में संस्थागत छात्र 105,298 और व्यक्तिगत छात्र 4401 है।

Share This Article
Leave a comment