
Bulldozer Action एमडीडीए ने ऋषिकेश में 24 अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। स्थानीय नागरिकों में अवैध निर्माण को लेकर आक्रोश था। अवैध रूप से खड़ी की गई दुकानों को लेकर स्थानीय नागरिकों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा था। एमडीडीए ने अब अवैध निर्माण को शुरू होते ही रोकने के निर्देश दिए हैं।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के आदेश पर अवैध निर्माण पर की गई सख्त कार्रवाईसभी अभियंताओं को क्षेत्र में सक्रिय होकर अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के दिए आदेश
देहरादून। Bulldozer Action: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध निर्माण पर कड़ा रुख अपनाया है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के आदेश पर ऋषिकेश में 24 अवैध दुकानों पर एक साथ जेसीबी चला दी गई।इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वाले लोगों में खलबली की स्थिति रही। क्योंकि सामान्य रूप में एमडीडीए अवैध निर्माण को पहले सील करता है, लेकिन इस बार सीधे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।ऋषिकेश में भारत मंदिर इंटर कालेज के पास अवैध रूप से 24 दुकानों का निर्माण किया गया था। जिस मार्ग पर दुकानों का निर्माण किया गया, उसकी चौड़ाई महज 15 फीट है। इसमें कमर्शियल रूप में निर्माण किए जाने को एमडीडीए उपाध्यक्ष ने गंभीरता से लिया।
स्थानीय नागरिकों में आक्रोशअवैध रूप से खड़ी की गई दुकानों को लेकर स्थानीय नागरिकों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर एमडीडीए उपाध्यक्ष ने अवैध निर्माण पर सीधे ध्वस्तीकरण करने के निर्देश दिए। जिसके क्रम में शनिवार को भारी पुलिस बल और तहसील कार्मिकों के साथ पहुंची एमडीडीए की टीम ने जेसीबी से अवैध निर्माण ढहा दिए। इस कार्रवाई की स्थानीय निवासियों ने प्रशंसा की है।

अवैध निर्माण खड़ा होते ही करें कार्रवाईएमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने सभी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि अवैध निर्माण को आरंभ की अवस्था में ही रोक दिया जाए। इसके लिए सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी बढ़ानी होगी। क्योंकि भवन खड़ा होने के बाद कार्रवाई के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी में शिथिलता बरतने वाले अभियंताओं पर भी कार्रवाई की जाएगी। वह स्वयं अवैध निर्माण चिह्नित किए जाने और कार्रवाई के आंकड़ों की समीक्षा करेंगे।कारगी ट्रांसफर स्टेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देशदेहरादून: शहर के कूड़े को व्यवस्थित ढंग से शीशमबाड़ा प्लांट तक पहुंचाने के लिए नगर निगम की ओर से ट्रांसफर स्टेशन को आधुनिक बनाया जा रहा है। धोरण के बाद कारगी के डपिंग जोन की भी हालत सुधारी जा रही है और यहां कांपैक्टर मशीन लगाने की तैयारी है।


