गढ़वाल विवि और संबद्ध कॉलेजों मैं मेरिट के आधार पर प्रवेश का रास्ता हुआ साफ

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

साफसी यू ई टी नही देने वाले हेमवती नन्दन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय वह उस से संबद्ध महाविद्यालयों में मेरिट के आधार पर प्रवेश पाने वाले हजारों छात्र छात्राओं के लिए खुशखबरी अब सीयूईटी नही दिए हुए छात्र छात्राओं के लिए विवी से सम्बन्धित महाविधालय मेरिट के आधार पर प्रवेश दे सकते है एचएनबी विवि के कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की पहल से विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित कर दी हैप्रो. अनपूर्णा नौटियाल जी को बेतोर प्रमुख सदस्य नामित किया गया है जानकारी के अनुसार सी यू ई टी रद्द नही होगी बस इस साल शैक्षिक सत्र 2023_24 के लिए छूट दी जाएगी क्योंकि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण हजारों छात्र छात्राए सीयूईटी की परीक्षा से वंचित रह गए थे और इतने कम समय में कोई दूसरी परीक्षा कराना भी संभव नहीं है समिति का निर्णय भी एक सप्ताह के अंदर आ जायेगा 9 महाविद्यालयों में 1740 सीट है रिक्त

Share This Article
Leave a comment