ओवरटेक करने के चक्कर में उत्तराखंड रोडवेज की बस ने वाहन सवारों को कुचला, दो की मौत

राज्य

Accident उत्तराखंड रोडवेज की एक बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में दो लोगों की जान ले ली और एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसा हरिद्वार के ढंडेरा में हुआ। मृतकों में टीकाराम कापड़ी और पंकज शामिल हैं। घायल आकाश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुस्साई भीड़ ने मौके पर जाम लगाकर हंगामा किया।

  1. ढंडेरा में पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा, एक युवक गंभीर घायल, निजी अस्पताल में चल रहा है उपचार
  2. तेज रफ्तार बस ने दो बाइक व एक स्कूटर को चपेट में लिया, गुस्साई भीड़ ने जाम लगाकर किया हंगामा

ढंडेरा। Uttarakhand Roadways Bus Accident: उत्तराखंड परिवहन निगम की बेकाबू बस ने वाहनों को ओवरटेक करने के चक्कर में दो लोगों की जान ले ली। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर घायल भी हुआ, जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। तीनों व्यक्ति अलग-अलग बाइक और स्कूटर पर सवार थे। हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने मौके पर जाम लगाकर खूब हंगामा किया और काफी देर तक पुलिस को शव नहीं उठाने दिया।सीओ समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह लोगों को शांत कराया। इसके बाद जाम खुल सका। पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मृतकों के स्वजन को ढाढस बंधाया और अधिकारियों को फोन पर फटकार लगाई। आरोपित चालक हादसे के बाद बस छोड़कर भाग निकला।

घटना ढंडेरा में मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुई। ऋषिकेश डिपो की एक बस बाईपास होते हुए रुड़की की तरफ आ रही थी। ढंडेरा में पेट्रोल पंप के पास बस चालक ने अन्य वाहनों को ओवरटेक करने के लिए गति बढ़ा दी। इसी दौरान बस ने आगे चल रही दो बाइक और एक स्कूटी को चपेट में ले लिया। इससे स्कूटी सवार टीकाराम कापड़ी (60) निवासी शिवाजीनगर ढंडेरा की मौके पर ही मौत हो गई।बाइक से जा रहे पंकज (28) निवासी ग्राम मथाना, खानपुर, लक्सर और आकाश निवासी मोहनपुरा, सिविल लाइंस रुड़की भी बुरी तरह लहूलुहान हो गए। पुलिस ने पंकज को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। आकाश के दोनों पैर टूटे हैं, उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *