जनपद रुद्रप्रयाग से स्थानान्तरित हुए पुलिस उपाधीक्षक श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल को दी गयी विदाई

राज्य

एसपी रुद्रप्रयाग ने मोमेंटो भेंट कर नवीन तैनाती हेतु दी गयी शुभकामनाएं जनपद रुद्रप्रयाग में नियुक्त रहे पुलिस उपाधीक्षक श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल का स्थानान्तरण उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग देहरादून होने पर आज पुलिस लाइन रुद्रप्रयाग में विदाई समारोह आयोजित किया गया।श्री घिल्डियाल इस जनपद में 3 वर्ष 18 दिवस तक नियुक्त रहे। इस अवधि में उनके द्वारा क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग, यातायात तथा क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी के दायित्वों का निर्वहन किया गया।इस अवसर पर उपस्थित कार्मिकों ने उनके अधीनस्थ व साथ में रहकर किये गये कार्यों के सम्बन्ध में अनुभव साझा करते हुए उनके नेतृत्व क्षमता, व्यवहार की प्रशंसा करते हुए निकट भविष्य में भी उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करने के बारे में बताया।पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने अपने सम्बोधन में स्थानान्तरण पर जा रहे पुलिस उपाधीक्षक को बधाई देते जनपद में दी गयी सेवाओं का आभार प्रकट करते हुए नये कार्य स्थल पर इसी प्रकार की ऊर्जा एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की अपेक्षा रखी गयी।पुलिस उपाधीक्षक श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अधीनस्थ सहयोगियों का आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *