‘ओके बाय मैं जा रही हूं, लव यू बाय’, बहन काे मैसेज कर युवती ने दी जान, UPSC परीक्षा में पास न होने से थी ड‍िप्रेस्‍ड

News Desk
2 Min Read

देहरादून में एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यूपीएससी की परीक्षा में पास न होने से वो ड‍िप्रेसन में थी। वे द‍िल्‍ली में रहकर परीक्षा की तैयारी करती थी। लेक‍िन कुछ समय से वो घर पर रह रही थी। खुदकुशी से पहले उसने अपनी चचेरी बहन को मैसेज भी भेजा कि ओके बाय मैं जा रही हूं लव यू बाय।

देहरादून। प्रेमनगर में एक 23 वर्षीय युवती ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि युवती ने यूपीएससी में असफल होने के कारण यह कदम उठाया है। इसी कारण वह कुछ समय से तनाव में भी चल रही थी। खुदकुशी से पहले उसने अपनी चचेरी बहन को मैसेज भी भेजा कि ”ओके बाय मैं जा रही हूं, लव यू बाय।”

सूचना पाकर मौके पर पुहंची प्रेमनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा लिया है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह प्रेम नगर विंग-2 में एक युवती की ओर से खुदकुशी करने की सूचना मिली थी।

ब‍िस्‍तर पर बेसुध होकर पड़ी थी युवती

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा क‍ि युवती बिस्तर पर बेसुध होकर पड़ी थी। उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि अंशिका ने सुबह करीब चार बजे चुन्नी के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या की है।

Share This Article
Leave a comment