कोटद्वार। प्रदेश के वन मंत्री भाजपा नेता के बयान को कांग्रेस ने महिला शक्ति का अपमान बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। बद्रीनाथ मार्ग कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस की नगर निगम कोटद्वार की मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल ने जिस तरह की बयानबाजी की है वह महिलाओं का अपमान है और सार्वजनिक सभा में यह बयान देना कि सामान्य सीट पर कांग्रेस को मर्द प्रत्याशी नहीं मिला जिससे कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है। मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अच्छे व उच्च विचार रखती है और इसीलिए उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस मातृशक्ति को पुरूषों से कम नहीं आंकती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानो से केन्द्र से लेकर राज्य व अन्य क्षेत्रों में बड़े पदों पर विराजमान महिलाओं का भी अपमान किया गया है।उन्होंने इसकी घोर निन्दा की है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वे कोटद्वार के चहुमुखी विकास के लिए संघषर्रत है और अगर जनता आर्शीवाद देती है तो वे कोटद्वार का चहुमुखी विकास करेगी। पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, बौद्धिक प्रकोष्ट के धर्मपाल बिष्ट आदि कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।