मुए थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड को मि‍ला दूसरा स्‍थान, ख‍िलाड़‍ियों ने जीते 15 स्वर्ण समेत 27 पदक

खेल राज्य

देहरादून के तीन खिलाड़ियों वंश गुसाईं प्रणव नौडीयाल और विवेक पंवार ने स्वर्ण पदक और बालिका वर्ग में सुची सिरोही ने कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन कर दिया। आपको बता दें क‍ि मुए थाई एसोसिएशन ऑफ जम्मू कश्मीर की ओर से पुलिस स्पोर्ट्स रिंग में जनवरी के प्रथम सप्ताह में नार्थ इंडिया मुए थाई चैंपियनशिप का आयोजन क‍िया गया था।

लोकजन एक्सप्रेस देहरादून। जम्मू में आयोजित नॉर्थ इंडिया मुए थाई (थाई बॉक्सिंग) चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन क‍िया है। ख‍िलाड़‍ियों ने 15 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य समेत कुल 27 पदक जीते। इन सभी ने राज्‍य का नाम रोशन कर दिया है।आपको बता दें क‍ि देहरादून के तीन खिलाड़ियों वंश गुसाईं, प्रणव नौडीयाल और विवेक पंवार ने स्वर्ण पदक और बालिका वर्ग में सुची सिरोही ने कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन कर दिया। मुए थाई एसोसिएशन ऑफ जम्मू कश्मीर की ओर से पुलिस स्पोर्ट्स रिंग में जनवरी के प्रथम सप्ताह में नार्थ इंडिया मुए थाई चैंपियनशिप का आयोजन क‍िया गया था।450 से अधिक खिलाड़ियों ने ल‍िया था ह‍िस्‍साइस खेल में उत्तर भारत के आठ राज्यों के 450 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। केवल उत्तराखंड से ही 32 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड राज्य ने चैंपियनशिप में 15 स्वर्ण के साथ कुल 27 पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पदक विजेता खिलाड़ियों को जम्मू कश्मीर ओलिंपिक संघ के चेयरमैन डा. आशुतोष शर्मा और महासचिव विजय वैद्य ने पदक देकर सम्मानित किया।ख‍िलाड़‍ियों को दी गई बधाई

इसके अलावा खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तरांचल ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, यूनिइटेड मुए थाई इंडिया के महासचिव डा. श्रीराम चौधरी, उपनिदेशक खेल रसिका सिद्धिकी, हरीश कोठारी, अरुण कुमार सूद, नारायण सिंह राणा, नीलेश जोशी, प्रज्ञा जोशी, विशान क्षेत्री, आरती सैनी आदि ने बधाई दी है।आल इंडिया जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्‍तराखंड का शानदार प्रदर्शनजागरण संवाददाता, देहरादून। हैदराबाद में तीन से 10 जनवरी तक आयोजित योनेक्स सनराइज आल इंडिया जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में उत्तराखंड के शटलरों ने शानदार प्रदर्शन क‍िया। एक स्वर्ण पदक और चार कांस्य पदक अपने नाम किए। एंजल पुनेड़ा ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक उत्तराखंड की झोली में डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *