Uttarakhand News: अज्ञात वाहन ने बाघिन को रौंदा, Backbone टूटने से हुई दर्दनाक मौत, झाड़ियों में म‍िला शव

lokjanexpress.com
2 Min Read

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के दक्षिणी जसपुर रेंज में झाड़ि‍यों में बाघ‍िन का शव वन कर्मियों को बरामद हुआ। बताया जा रहा है क‍ि क‍िसी अज्ञात वाहन ने बाघि‍न को रौंद दिया था। ज‍िससे उसकी मौत हो गई। बाघ‍िन के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट में बाघिन के पीछे की हड्डी टूटी होने की बात सामने आई है।

संवाददाता, रामनगर। नगर के मालधनचौड़ में एक अज्ञात वाहन ने रव‍िवार को बाघ‍िन को टक्‍कर मार दी। वाहन की टक्‍कर से बाघ‍िन की मौत हाे गई। वन कर्मियों को गश्त के दौरान झाड़ियों से बाघिन का शव बरामद हुआ। बैलपड़ाव के चुनाखान में बाघ‍िन के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट में बाघिन के पीछे की हड्डी टूटी होने की बात सामने आई है।आपको बता दें क‍ि तराई पश्चिमी वन प्रभाग के दक्षिणी जसपुर रेंज में मालधन बीट में वन कर्मी गश्त कर रहे थे। गश्‍त के दौरान तुमड़िया नहर के पास वन कर्मियों को बाघिन का शव मिला। दक्षिणी जसपुर रेंज के स्टाफ ने डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या को घटना की जानकारी दी।डीएफओ ने क‍िया न‍िरीक्षणडीएफओ आर्या व एसडीओ संदीप गिरी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण भी किया। डीएफओ आर्या ने बताया कि बाघिन को किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मारी है। इससे उसकी पीछे की हड्डी टूट गई है। मृत बाघिन की उम्र करीब पांच साल होने का अनुमान है। दो पशु चिकित्सकों के पैनल ने एनटीसीए की गाइडलाइन के मुताबिक बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया है।

इसके बाद वनाधिकारियों ने एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद बाघ‍िन के शव को जलाकर नष्ट कर दिया है। आपकाे बता दें क‍ि रामगढ़ और बेतालघाट क्षेत्र में तेंदुए और बाघ का डर बना हुआ है। आए दिन ग्रामीणों को बाघ-बाघ‍िन और तेंदुए द‍िखाई देते हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गश्त की मांग की है। उनका कहना है क‍ि रात होते ही घर में दुबकना पड़ता है।

Share This Article
Leave a comment