मामा ने रिश्तों को किया तार-तार, रुपयों के लालच में अपने ही भांजे को दो लाख में बेचा; 4 गिरफ्तार

News Desk
2 Min Read

एक हैरान कर देने वाली घटना में देहरादून में एक मामा ने अपने ही दो साल के भांजे को रुपयों के लालच में दो लाख रुपये में बेच दिया। पुलिस ने जांच के बाद गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है और अपह्रत बच्चे को बरामद कर लिया है। इस जघन्य अपराध ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है।

देहरादून। रुपयों के लालच में एक आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो साल के भांजे को दो लाख रुपये में बेच दिया। जांच के बाद पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं अपह्रत बच्चे को बरामद कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने बताया कि 2 जनवरी को रीना निवासी कस्बा झालू बिजनौर वर्तमान निवासी यमुना कॉलोनी ने शिकायत दी कि उनके दो पुत्रों आकाश उम्र 5 वर्ष व विकास उम्र 2 वर्ष का कोई अपहरण करके ले गया है।पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि राकेश नाम के व्यक्ति का रीना के घर पर आना-जाना था। घटना के बाद से वहां फरार चल रहा है। पुलिस ने जब महिला रीना के स्वजनों से पूछताछ की तो पता चला कि रीना मानसिक रूप से कमजोर है, और उसे राकेश व एक अन्य महिला अपने साथ यमुना कॉलोनी से ले गए थे। राकेश ने रीना को बिजनौर में उसके गांव छोड़ दिया और खुद फरार हो गया।

यूपी से किए गए गिरफ्तार

Share This Article
Leave a comment