38th National Games: दमखम दिखाएंगे उत्तराखंड के 750 खिलाड़ी, 28 जनवरी को देहरादून में उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

News Desk
3 Min Read

38th National Games उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य के 750 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। 18 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में राज्य के 12 स्थानों पर 35 खेल प्रतियोगिताएं होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को देहरादून में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे जबकि 14 फरवरी को हल्द्वानी में समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शिरकत करेंगी।

  1. 28 जनवरी को देहरादून में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  2. 14 फरवरी को हल्द्वानी में समापन समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

देहरादून। 38th National Games: उत्तराखंड में 28 जनवरी से होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के 750 खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। 18 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में राज्य के 12 स्थानों पर 35 खेल प्रतियोगिताएं होंगी।

देहरादून के रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे, जबकि 14 फरवरी को हल्द्वानी में समापन कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शिरकत करेंगी। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है।

राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां अंतिम चरण में

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने के लिए देश के सभी राज्यों से 10,000 खिलाड़ी उत्तराखंड पहुंचेंगे। उनके साथ 4,500 आफिशियल, तकनीकी व सपोर्टिंग स्टाफ पहुंचेगा। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के साथ ही उद्घाटन और समापन समारोह को भव्य बनाने के लिए शासन स्तर से हाईपावर कमेटी का गठन किया गया है।

10 आयोजन स्थलों पर सचिव स्तर के अधिकारियों को कमान सौंपी गई है। राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह में दर्शकों और अतिथियों के लिए आवश्यक इंतजाम करना, वालिंटियर की तैनाती, पार्किंग की व्यवस्था, सड़कों पर हाटमिक्स, विद्युतीकरण के कार्य, मीडिया समन्वय समेत सभी मुख्य इंतजामों की मानिटरिंग हाईपावर कमेटी करेगी।

देहरादून में आर्चरी, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, बास्केटबाल, जिम्नास्टिक, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, लोन बाल, शूटिंग, नेटबाल, रग्बी सेवन, टेनिस, वुशु, स्कवैश और जूडो, हरिद्वार में हाकी, रेसलिंग, कबड्डी और कलारीपट्टू, शिवपुरी (ऋषिकेश) में सलालम, बीच हैंडबाल, बीच वालीबाल और बीच कबड्डी, कोटी कालोनी (टिहरी) में केनोइंग, कयाकिंग और रोईंग, रुद्रपुर में वालीबाल, हैंडबाल, साइकिलिंग ट्रेक और साइकिलिंग रोड, यूएस नगर में मल्लखंभ, सात-ताल (भीमताल) में साइकिलिंग एमटीबी, हल्द्वानी में ताइक्वांडो, खोखो, फेंसिंग, फुटबाल, मोडर्न पैंटाथलान, स्विमिंग और ट्राइथलान, अल्मोड़ा में योगासन, पिथौरागढ़ में बाक्सिंग और टनकपुर में राफ्टिंग (डेमो स्पोर्ट्स) का आयोजन किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment