बीसीसीआई ने शनिवार 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। मोहम्मद शमी की जहां वापसी हुई है तो वहीं यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली। टीम के एलान से पहले रोहित शर्मा को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से खास बातचीत करते हुए देखा गया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

- प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने की अजीत अगरकर से बात
- नए फैमली नियम पर करेंगे नए सचिव से बात
- प्रेस कॉन्फ्रेंस को बताया बोरिंग
नई दिल्ली। कप्तान रोहित शर्मा अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी लोकप्रिय हैं। मैदान हो या फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस वो कुछ ना कुछ ऐसा करते या बोल देते हैं, जिससे फैंस हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के एलान के मौके पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित ने अजीत अगरकर से गंभीर बातचीत की।
बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने शनिवार, 18 जनवरी को चैंयियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का एलान कर दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का एलान किया गया है। यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।
अजीत अगरकर से की खास बातचीत
बीसीसीआई हेडक्वार्टर में टीम एलान के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से खास बातचीत की। इस बातचीत के दौरान रोहित ने हाल ही में बीसीसीआई द्वारा बनाए गए नए नियम की चर्चा की। रोहित ने कहा कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सचिव के साथ फैमली को लेकर बातचीत करेंगे। खिलाड़ी नए नियम पर आपत्ति जता रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु होने से पहले रोहित ने अजीत से कहा, ‘अब मेरे को बैठना पड़ेगा सेक्रेटरी के साथ एक घंटे तक, फैमिली वेमली का डिस्कस करने के लिए, सब मेरे को बोल रहे हैं यार।’प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद रोहित ने अजीत से कहा, ‘बहुत बोरिंग था यार’
परिवार को लेकर BCCI ने बनाए हैं नए नियम
दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई ने विदेश दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों के लिए खास नियम बनाए हैं। इस नियम के तहत खिलाड़ी अपने परिवार को ज्यादा समय के लिए विदेश दौरे पर अपने साथ नहीं रख सकते। इसके तहत बीसीसीआई ने नया नियम बनाया कि अगर दौरा 45 दिन का है तो खिलाड़ियों की फैमिली या पत्नी उनके साथ 14 दिन तक ही रह पाएंगी। वहीं, अगर दौरा छोटा हुआ तो परिवार 7 दिन से ज्यादा नहीं रह पाएगा।
पर्सनल लोगों पर भी लगाई है रोक
इसके अलावा बीसीसीआई ने यह भी निर्देश दिए हैं कि खिलाड़ी अपने पर्सनल काम के लिए शेफ, हेयर स्टाइलिस्ट, पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड, कुक को साथ नहीं ले जा सकेंगे। बीसीसीआई ने इसके पीछे टीम के खराब प्रदर्शन की वजह बताई है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के स्टार कल्चर को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया है।