Badrinath Highway: कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौत

lokjanexpress.com
1 Min Read

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कलियासौड़ से आगे गोवा बीच के पास मंगलवार को स्कूटी और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार युवक को गंभीर चोट आई। पुलिस की मदद से उसे बेस अस्पताल पहुंचा गयाा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि घटना करीब दोपहर तीन बजे हुई। घटना में मृतक युवक की पहचान पवन (26), पुत्र आलम सिंह निवासी फलासी, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। युवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच के पास स्कूटी और ट्रक की टक्कर हो गई। ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वाहन को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है।

बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पंचनामा भरने और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। कहा पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a comment