*हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल (केन्द्रीय) विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर के शिक्षा विभाग के बी एड प्रशिक्षणार्थियों द्वारा “स्वचालन की दुनिया में मानव एजेंसी को संरक्षित करने वाली क्रित्रिम बुद्धिमता और शिक्षा” अन्तरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस व राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया। प्रो सुनीता गोदियाल ने कहा की शिक्षा से हमारा सर्वांगीण विकास होता है और हम एक आदर्श समाज का निर्माण करते हैं। क्रत्रिम बुद्धिमता हमारे जीवन को सुगम तो बनाती है लेकिन यदि हम इस पर अधिक आश्रित रहे तो हमारे आलोचनात्मक दृष्टिकोण को अवरुद्ध करती है। डॉ. मनोज नौटियाल ने कहा कि क्रत्रिम बुद्धिमता को एक सहायक के रूप में उपयोग करना चाहिए न की उसका सहायक बनना चाहिए। यदि ए आई हमारे ऊपर हावी हो गया तो मानव जीवन संकट में पड़ सकता है इसलिए हमें सोच-विचार कर इसका उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ नीरज जोशी, डॉ सुमन लता, डॉ एम देवम, डॉ हेमराज, डॉ अखिलेश कुमार गौतम और अरविंद कुमार, कृष्णा और गौरव तड़ियाल भी उपस्थित रहे।
