Republic Day 2025: उत्‍तराखंड सीएम धामी ने फहराया तिरंगा, स्वाधीनता सेनानियों के त्याग व बलिदान को किया याद

राज्य

Republic Day 2025 देहरादून में गणतंत्र दिवस परेड का भव्य आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने परेड की सलामी ली। विभिन्न सैन्य बलों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहा। वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया था।

देहरादून। Republic Day 2025: 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देहरादून के परेड ग्राउंड में परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान ध्वजारोहण के बाद झांकियों को निकाला गया। विभिन्न सैन्य बलों ने परेड के दौरान अपना शौर्य दिखाया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय खेलों की झांकी भी निकाली गई।

गणतंत्र दिवस पर परेड ग्राउंड के चारों ओर रहा जीरो जोन

कार्यक्रम के दौरान ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों एवं रेहडियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहा। पासधारकों व वीवीआईपी को छोड़कर इनर प्वाइंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं गया। आम नागरिकों ने परेड मैदान के बाहर निर्धारित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड मैदान के प्रवेश द्वार से प्रवेश किया। पुलिस की ओर से इनर व आउटर बैरियर प्वाइंट बनाए गए।गणतंत्र दिवस परेड के दौरान परेड ग्राउण्ड के चारों ओर जीरो-जोन रहा।वीआईपी/अधिकारीगण ने ईसी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कान्वेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार (मुख्य गेट नंबर-01) से प्रवेश किया।गणतंत्र दिवस परेड के समस्त प्रतिभागी, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले समस्त नागरिक आदि अपने वाहन रेंजर ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कालेज/आइआरडीटीए आडिटोरियम निकट सर्वे चौक में पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड के दोनों सामान्य प्रवेश द्वार (गेट नंबर-04 व 05) से कार्यक्रम स्थल में पहुंचे।यहां रही पार्किंग व्यवस्थावीआईपी व अधिकारी के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे रही।गणतंत्र दिवस परेड के समस्त प्रतिभागी, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले बुजुर्गों/बच्चों/महिलाओं आदि के वाहन रेंजर ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कालेज निकट सर्वे चौक में पार्क हुए।धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले समस्त वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क हुए।सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कालेज ग्राउंड में पार्क हुए।राजपुर रोड से परेड में प्रतिभाग/दर्शकों के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड़ पर दीवार के किनारे वन-साइड स्ट्रीट व लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *