बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खराब प्रदर्शन के बाद अब विराट कोहली की नजर फॉर्म में वापसी पर है। इसके लिए कोहली ने घरेलू क्रिकेट का रुख किया है। वह रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली की ओर से रेलवे के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं। इस मुकाबले की शुरुआत 30 जनवरी से होगी। इससे पहले विराट ने आज दिल्ली टीम के साथ अभ्यास किया।

- आखिरी बार 2012 में रणजी खेले थे विराट
- खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट कोहली
- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चला था विराट का बल्ला
नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खराब प्रदर्शन के बाद अब विराट कोहली की नजर फॉर्म में वापसी पर है। इसके लिए कोहली ने घरेलू क्रिकेट का रुख किया है। वह रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली की ओर से रेलवे के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं। इस मुकाबले की शुरुआत 30 जनवरी से होगी। इससे पहले विराट ने आज दिल्ली टीम के साथ अभ्यास किया।
कोहली सुबह 9 बजे फिरोज शाह कोटला मैदान के ‘वीरेंद्र सहवाग गेट’ से पहुंचे। यह विराट कोहली की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की शुरुआत थी। कोहली ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को छोड़कर दिल्ली की टीम के अन्य सभी 18 सदस्यों ने उन्हें केवल टीवी पर देखा था।
डीडीसीए के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, “वो बदला नहीं है। उसको छोले-पूरी पसंद थे और हमने मंगा कर रखे थे। उसने बोला छोले पूरी नहीं खाऊंगा। अभ्यास के बाद विराट कोहली ने पुराने समय की तरह ही सबसे साथ कढ़ी चावल खाया। विराट कोहली ने करीब कप्तान आयुष बदोनी के साथ बल्लेबाजी की। कोहली ने करीब 1 घंटा नेट्स पर बिताया।
इसके अलावा उन्होंने 15 मिनट फुटबॉल भी खेली। जूनियर प्लेयर्स के साथ विराट का तालमेल काफी अच्छा नजर आया। लग ही नहीं रहा था कि वह किसी आइकन के साथ प्रैक्टिस कर रह हैं। कोहली कुछ देर में ही सबसे विराट भैया बन गए। कोहली ने दिल्ली के युवा प्लेयर्स के साथ जमकर मस्ती की। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।सबसे पहले उन्होंने थ्रो-डाउन लिया जहां वे पुल शॉट खेलते रहे। इसके बाद कोहली का सामना बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष त्यागी और सुमित माथुर से हुआ। नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, राहुल गहलोत और सिद्धांत शर्मा ने भी विराट को गेंदबाजी की। कोहली ने काफी गेंदें छोड़ने का अभ्यास किया। कोहली ने बैक फुट गेंद पर फोकस किया और अपने शॉट्स की सीमा बढ़ाने की कोशिश की। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।