
Mauni Amavasya 2025 मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे। मौनी अमावस्या स्नान के लिए हरिद्वार में यातायात व्यवस्था का प्लान तैयार किया गया है। हरकी पैड़ी के चारों ओर जीरो जोन रहेगा और भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालुओं के वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़े किए जाएंगे। ऑटो और ई-रिक्शा के लिए भी अलग से प्लान बनाया गया है।
- यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए बनाया गया प्लान
- बुधवार रात स्नान संपन्न होने तक भारी वाहनों की नो एंट्री
हरिद्वार। Mauni Amavasya 2025 : मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे। तड़के से ही स्नान का दौर जारी है। स्नान के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस ने चाक चौबंद इंतजाम किए हैं।
यातायात प्लान के तहत हरकी पैड़ी के चारों तरफ का यात्री बाहुल्य क्षेत्र यानि चंडी चौक से वाल्मीकि चौक व शिवमूर्ति चौक और हरकी पैड़ी तक जीरो जोन है। भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पैड़ी के बीच भी जीरो जोन है।
मौनी अमावस्या पर हमें क्या करना चाहिए?मौनी अमावस्या 2025: प्रमुख अनुष्ठान
लोग पवित्र नदियों में औपचारिक स्नान करने के लिए सुबह जल्दी उठते हैं , ऐसा माना जाता है कि इससे आत्मा शुद्ध होती है और पिछले पाप धुल जाते हैं। कई भक्त पूरे दिन मौन व्रत का पालन करते हैं और आत्मनिरीक्षण, आध्यात्मिक प्रगति और आंतरिक शांति पर ध्यान केंद्रित करते हैं।