Kunwar Pranav Singh Champion गोलीकांड में कोर्ट ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। जबकि उमेश कुमार को जमानत पर रिहा कर दिया गया। पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने जेल से पत्नी को चिट्ठी भेजी है। उन्होंने गुर्जर समाज से एक बात का आग्रह किया है। प्रशासन ने पूर्व विधायक और उसके परिवार के सभी हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिये हैं।

- राष्ट्रीय खेलों का हवाला देकर चैंपियन ने किया आग्रह
- रानी देवयानी ने समाज के लोगों को पढ़कर सुनाया पत्र
संवाददाता, हरिद्वार। Kunwar Pranav Singh Champion: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थन में प्रस्तावित गुर्जर महापंचायत को फिलहाल टाल दिया गया है। दरअसल, कुंवर प्रणव सिंह ने राष्ट्रीय खेलों का हवाला देते हुए खुद जेल से पत्र भेजकर महापंचायत टालने का आग्रह किया है।
उनकी पत्नी रानी देवयानी सिंह ने समाज के जिम्मेदारों और समर्थकों के बीच पत्र पढ़कर सुनाया। जिसके बाद महापंचायत टालने का फैसला लिया गया। वहीं चैंपियन के अनुरोध पर इस महापंचायत को स्थगित कर तो कर दिया गया लेकिन ऐसे में बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग लंढौरा में पहुंच गए।
पहुंचे हजारों लोग
बढ़ती भीड़ को देखते हुए रंग महल के गेट खोल दिए गए हैं। जिसके साथ ही हजारों की भीड़ महल के अंदर प्रवेश कर गई है। भीड़ को राष्ट्रीय वीर गुर्जर महासभा के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, जगादरी विधायक अर्जुन सिंह, मनीष सिंह तीतरो, रविंदर कुमार सिंह मिरगपुर ने संबोधित किया।