हरिद्वार अर्धकुंभ 2027 की तैयारी में अभी से जुटी उत्तराखंड पुलिस, अफसरों को भेजा प्रयागराज

धर्म-कर्म राज्य

Haridwar Ardhakumbh 2027 Preparation : तीन चरणों में पुलिस अधिकारी प्रयागराज जाएंगे. ये अफसर महाकुंभ के क्राउड मैनेजमेंट, ट्रैफिक कंट्रोल, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन का अध्ययन करेंगे.

उत्तराखंड पुलिस ने अर्धकुंभ 2027 की तैयारी शुरू की.अफसर प्रयागराज महाकुंभ से सीखने जाएंगे.भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण का होगा अध्ययन

देहरादून. उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार अर्धकुंभ 2027 के लिए अपनी तैयारियों का बिगुल अभी से फूंक दिया है. इस बार पुलिस व्यवस्था में नयापन लाने के लिए उत्तराखंड पुलिस प्रयागराज महाकुंभ 2025 से सीख लेगी. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की शानदार व्यवस्थाओं को देखते हुए उत्तराखंड के 20 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अध्ययन के लिए वहां भेजा जा रहा है.कैसे काम करेगी टीमपुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने बताया कि अधिकारियों की ये टीम तीन चरणों में प्रयागराज जाएगी. पहले चरण में जल्द ही छह अधिकारी देहरादून से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे. ये अधिकारी भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन जैसे महत्त्वपूर्ण पहलुओं का अध्ययन करेंगे. टीम ये भी देखेगी कि महाकुंभ में स्नान घाटों, पार्किंग और अखाड़ों के लिए रूट प्लानिंग कैसे की गई है.व्यवस्था समझेंगे अधिकारीअध्ययन के इस दौरे में पुलिस अधिकारी प्रयागराज महाकुंभ का लेआउट प्लान, सेक्टर थानों की भूमिका, मेलाधिकारी और पुलिस के बीच समन्वय जैसे पहलुओं का गहराई से अध्ययन करेंगे. स्नान घाटों की व्यवस्था, माउंटेड पुलिस और जल पुलिस के संचालन का निरीक्षण भी इस दौरे का हिस्सा होगा. ये अध्ययन दो साल बाद आने वाले हरिद्वार अर्धकुंभ के लिए कारगर साबित हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *