Shardul Thakur ने मेघालय के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2025 मैच में कमाल की गेंदबाजी कर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-24 ग्रुप के आखिरी लीग मैच में मेघालय के खिलाफ हैट्रिक लेकर तबाही मचाई। मुंबई के खिलाफ मेघालय की टीम ने 2 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवाए। यह मुकाबला मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी में खेला जा रहा है

- Shardul Thakur ने मेघालय के खिलाफ मैच में ली हैट्रिक
- शार्दुल ठाकुर ने हैट्रिक लेकर मुंबई बॉलर्स के स्पेशल क्लब में मारी एंट्री
- रणजी ट्रॉफी में मुंबई बनाम मेघालय का मैच खेला जा रहा है
Shardul Thakur in Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने मेघालय के खिलाफ रणजी मैच में कमाल की गेंदबाजी कर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-24 ग्रुप के आखिरी लीग मैच में मेघालय के खिलाफ हैट्रिक लेकर तबाही मचाई।
मुंबई के खिलाफ मेघालय की टीम ने 2 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवाए। यह मुकाबला मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी में खेला जा रहा है, जिसके पहले सेशन में ही शार्दुल विरोधी टीम के बैटर्स पर कहर बनकर टूटे। बता दें कि इस मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
Shardul Thakur ने मेघालय के खिलाफ हैट्रिक लेकर मचाया कोहराम
दरअसल, मुंबई(Mumbai Vs Meghalaya) के शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur Creates History Ranji Trophy) ने अपने पहले ओवर में मेघालय के ओपनर निशांत चक्रवर्ती को अपना शिकार बनाया। निशांत 4 गेंद का सामना करते हुए बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।
इसके बाद अपने दूसरे ओवर में अनिरुद्ध बी को बोल्ड किया। इसके बाद सुमित कुमार का कैच शम्स मुलानी ने लपका। ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल ने जसकीरत सिंह को बोल्ड किया। इस तरह शार्दुल ने हैट्रिक ली और तीनों ही बल्लेबाजों को खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया। इस हैट्रिक के साथ ही शार्दुल ने रणजी ट्रॉफी में एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह मुंबई के पांचवें बॉलर बन गए हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक ली। उनसे पहले यह कारनामा जहांगीर बेहरामजी खोत, उमेश नारायण, अब्दुल मूसाभाई, रॉयस्टन ने किया है।