ऑस्‍ट्रेलिया को लगा करारा झटका, Champions Trophy से बाहर हुआ चैंपियन ऑलराउंडर; IPL में खेलने पर भी बना सस्‍पेंस

News Desk
3 Min Read

ऑस्‍ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले जोरदार झटका लगा है। प्रमुख ऑलराउंडर पाकिस्‍तान की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर के आईपीएल 2025 में हिस्‍सा लेने पर भी सस्‍पेंस बढ़ गया है जहां उन्‍हें लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्‍व करना है। बता दें कि 11 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी स्‍क्‍वाड में बदलाव किए जा सकते हैं जिसके बाद तकनीकी समिति की मंजूरी जरूरी होगी।

  1. मिचेल मार्श चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए
  2. मिचेल मार्श पीठ में चोट के कारण बाहर हुए
  3. मिचेल मार्श का आईपीएल 2025 में खेलना भी हुआ मुश्किल

ऑस्‍ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले करारा झटका लगा है। प्रमुख ऑलराउंडर मिचेल मार्श पीठ में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वैसे, मार्श का आईपीएल में खेलना भी संदिग्‍ध हो गया है, जहां उन्‍हें लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्‍व करना है।

मिचेल मार्श हाल ही में संपन्‍न बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में ज्‍यादा प्रभावित नहीं कर सके थे। उन्‍होंने सात पारियों में केवल 73 रन बनाए और सीमित समय में गेंदबाजी की। उनकी फिटनेस पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के दौरान चर्चा का विषय बनी रही।

चयनकर्ताओं ने लिया फैसला

मिचेल मार्श ने 7 जनवरी को एकमात्र बिग बैश लीग मैच खेला, लेकिन फिर सीजन के आखिरी तीन मैचों में आराम किया ताकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से तरोताजा रहे। मगर उनकी पीठ की समस्‍या गंभीर हुई और चयनकर्ताओं ने उन्‍हें टूर्नामेंट से बाहर माना।

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने ज्‍यादा जानकारी नहीं दी

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने बयान में बताया कि मिचेल मार्श को पीठ के निचले हिस्‍से में दर्द है और इससे ज्‍यादा खुलासा नहीं किया।

मिचेल मार्श अपनी पीठ के निचले हिस्‍से के दर्द और डिस्‍फंक्‍शन के कारण आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। राष्‍ट्रीय चयनकर्ता पैनल और ऑस्‍ट्रेलिया पुरुष मेडिकल टीम ने चोट के कारण मार्श को टूर्नामेंट से बाहर किया क्‍योंकि उन्‍होंने रिहैब में पर्याप्‍त प्रतिक्रिया नहीं दी।

मिचेल मार्श के पीठ के निचले हिस्‍से में दर्द ने एनएसपी को रिहैब का समय बढ़ाने के लिए बाध्‍य किया। मार्श अब आगे आराम और रिहैब के लिए जाएंगे, जिसके बाद उनके लौटने की योजना बनाई जाएगी। एनएसपी जल्‍द ही मिचेल मार्श के विकल्‍प की घोषणा करेगा।

Share This Article
Leave a comment