जखोली ब्लॉक में हो रही थी चार नाबालिग बालिकाओं की शादी जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दी चेतावनी

राज्य

जखोली ब्लॉक में हो रही थी चार नाबालिग बालिकाओं की शादी जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दी चेतावनी नाबालिक बालिकाओं की उम्र 15 , 16 और 17 रुद्रप्रयाग। जिले में चाइल्ड हेल्पलाइन की सक्रियता से चार नाबालिग बालिकाओं की शादी करवाने से रोका गया। परिजनों को चेतावनी दी गई कि अगर आगे से उन्होंने ऐसा कृत्य किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिजन जिन नाबालिक बालिकाओं की शादी करवा रहे थे, उनकी उम्र 15, 16 और 17 साल बताई जा रही है। जिला प्रशासन की इस कार्यवाही की क्षेत्र की जनता भी सराहना कर रही रही है।जखोली ब्लॉक के घंघासू बांगर क्षेत्र अंतर्गत बक्सीर, डांगी, खोड, भूनालगांव, उछोला, मथीयागांव अन्तर्गत परिजनों द्वारा नाबालिक बालिकाओं की शादी करवाये जाने पर जिला प्रशासन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी की सजगता से संबंधित क्षेत्र अंतर्गत विद्यालय से संपर्क कर उक्त गांवों से विद्यालय में पड़ रही बालिकाओं की डिटेल ली गई और शुक्रवार को उछोला गांव पहुंचकर चार नाबालिक बालिकाओं की शादी रुकवाई गई। साथ ही गांव में पहुंची जिला प्रशासन की टीम की ओर से घरवालों से बातचीत कर उन्हें समझाया गया कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है, जिसमें सख्त सजा का प्रावधान है।उनको बताया गया कि बालिका की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद ही शादी करने का प्रावधान है। जिला प्रशासन की टीम में क्षेत्रीय पटवारी गणोश रावत, जिला समन्वयक दीपिका, बाल संरक्षण अधिकारी, रोशनी रावत, सुपरवाइजर सुरेंद्र सिंह थे।जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग डा. सौरभ गहरवार ने टीम को प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेने और कार्यवाही करने पर सराहना की और कहा गया कि उक्त टीम की तत्परता के कारण बाल विवाह जैसे अपराध को रोका जा सका है। उन्होंने कहा कि जिले में चाइल्ड हेल्पलाइन तेजी से कार्य कर रहा है। ऐसे में लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *