38th National Games: बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप के महिला वर्ग में भी उत्तराखंड को रजत पदक, पढ़ें आज दिनभर के अपडेट्स

News Desk
6 Min Read

38th National Games 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के वुशु खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वुशु ताओलू की ज्यांशु स्पर्धा में हर्षित शर्मा ने रजत पदक जीता जबकि अंकिता ने कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं वुशु सांडा स्पर्धा में नीरज जोशी शुभम चौधरी लवीश कुंवर और साहिल कुरैशी ने कांस्य पदक जीते। फ्रेबिस देवी और इटली चानू ने सेमीफाइनल राउंड जीतकर फाइनल में जगह बनाई है।

  1. ज्यांशु स्पर्धा में हर्षित शर्मा ने रजत, अंकिता ने कांस्य पदक जीता
  2. सांडा स्पर्धा में नीरज, शुभम, लवीश और साहिल को कांस्य पदक

देहरादून। 38th National Games: वुशु ताओलू की ज्यांशु स्पर्धा में उत्तराखंड वन विभाग में कार्यरत देहरादून निवासी हर्षित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। देहरादून निवासी अंकिता ने ताओलू की ज्यांशु स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। पढ़ें आज दिनभर के अपडेट्स:

38th National Games Updates:

  • बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप के महिला वर्ग में भी उत्तराखंड में रजत पदक जीता। हरियाणा को मिला गोल्ड।
  • राष्ट्रीय खेलों की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में पंजाब के अर्जुन बबूता और ओजस्वी ठाकुर की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं महाराष्ट्र की जोड़ी आर्य बोरसे और रुद्रांश पाटिल ने रजत और बंगाल की जोड़ी स्मिता भोवाल और अभिनव शा कन्या पदक हासिल किया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट की त्रिशूल शूटिंग रेंज में आयोजित स्पर्धा में स्वर्ण पदक के लिए पंजाब और महाराष्ट्र की मिश्रित टीमों के बीच मैच खेला गया। इसमें पंजाब की जोड़ी ने 21.4 स्कोर से स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। वहीं महाराष्ट्र की जोड़ी 21.0 स्कोर से रजत पदक जीती। वहीं कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में बंगाल और गुजरात की जोड़ियों के बीच खेले गए मैच में बंगाल की जोड़ी ने 21.1 स्कोर से कांस्य पदक अपने नाम किया। 38 वें राष्ट्रीय खेलों की 10 मीटर एयर राइफल की मिश्रित टीम से गोल्ड जीतने वाले अर्जुन बबूता और ओजस्वी ठाकुर पंजाब के मोहाली जिले के रहने वाले हैं। अर्जुन बबूता पेरिस ओलिंपिक में चौथी रैंक पर रहे। उनके पिता नीरज बबूता रेलवे विभाग से रिटायर और उद्यमी हैं, जबकि मां दीप्ति बबूता गृहिणी हैं। अर्जुन ने बताया कि वो गगन नारंग और अभिनव बिंद्रा से प्रभावित होकर शूटिंग में आए। वहीं 16 वर्षीय ओजस्वी ठाकुर के पिता मुनीश ठाकुर व्यवसायी और मां सुधा ठाकुर गृहिणी हैं। सुधा 10 साल की उम्र से शूटिंग सीख रही हैं और जूनियर में विभिन्न स्पर्धाओं में पदक जीत चुकी हैं। दोनों स्वर्ण विजेता खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेलों की ग्रीन गेम्स थीम की सराहना करते हुए कहा कि खेलों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए यह अच्छी पहल है।
  • कामनवेल्थ गेम्स में दो बार के पदक विजेता रहे मध्यप्रदेश के वीएस राव के बेटे वल्लूरी अजय बाबू ने राष्ट्रीय खेलों में दूसरी बार स्वर्ण पदक हासिल किया तो पिता का सीना गर्व से फूल गया। अजय ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 81 किग्रा भार वर्ग में 322 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। गोवा नेशनल गेम्स में भी अजय ने 312 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल मध्यप्रदेश की झोली में डाला था। अजय ने वेटलिफ्टिंग की बारीकियां अपने पिता से सीखी। अजय के पिता 12 साल तक लगातार नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2009 में मलेशिया के पेनांग में आयोजित राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और 2010 में दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था। वहीं अजय विरासत में मिली वेटलिफ्टिंग की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। अजय ने अपनी जीत का श्रेय मां लक्ष्मी राव और पिता वीएस राव को दिया है। वीएस राव ने बताया कि बेटे ने राष्ट्रीय खेलों के लिए पूरी मेहनत की थी। मुझे पूरी उम्मीद थी कि बेटा स्वर्ण पदक जरूर जीतेगा। वहीं 81 किग्रा भार वर्ग में बंगाल के अचिंता सियुली ने 313 किग्रा वजन उठाकर रजत और महाराष्ट्र के सैराज राजेश परदेशी ने 311 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया।
  • शनिवार को वंदना कटारिया स्टेडियम में कबड्डी का सेमीफाइनल दोपहर 3:30 बजे महिला वर्ग का हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के बीच होगा।
  • बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में उत्तराखंड को रजत पदक। कर्नाटक ने 3-1 से हराया। कर्नाटक को गोल्ड।
  • टीम चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड की अदिति भट्ट ने हरियाणा की अनमोल खरब को 24-22 से हराया। इससे पहले उत्तराखंड के चिराग सेन ओर स्नेहा रजवार अपना मैच हार चुके हैं।
  • बैडमिंटन फाइनल देखने पहुंच सकती हैं बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु।

वुशु में ऐसा रहा उत्‍तराखंड का प्रदर्शन

Share This Article
Leave a comment