Budget 2025: ‘यह केवल गोली के घावों पर पट्टी लगाने जैसा…’, राहुल गांधी ने केंद्रीय बजट पर कसा तंज

देश- विदेश

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 2025-26 के केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस बजट को ‘गोली के घावों के लिए बैंडेज’ जैसा बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट विचारों के मामले खोखली है। कांग्रेस नेता ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के बीच आर्थिक संकट को हल करने के लिए आमूलचूल बदलाव की आवश्यकता है

Budget 2025: खिलौनों का वैश्विक केंद्र बनेगा भारत, वित्त मंत्री ने किया राष्ट्रीय कार्ययोजना बनाने का एलान

सरकार ने भारत को खिलौनों का वैश्विक केंद्र बनाने की तैयारी कर ली है। केंद्र सरकार ने बजट 2025 में खिलौना उद्योग के लिए राष्ट्रीय कार्ययोजना बनाने का एलान किया है। इसके जरिये खिलौना बाजार के क्लस्टर विकास पर ध्यान दिया जाएगा। पिछले सालों में भारतीय खिलौना बाजार की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग बढ़ी है। चीन पर निर्भरता कम होने के बाद सरकार घरेलू बाजार पर जोर दे रही है।

भारत में घट गया खिलौनों का निर्यात
वैश्विक स्तर पर मांग में गिरावट के कारण भारत का खिलौना निर्यात 2021-22 में 177 मिलियन अमेरिकी डॉलर से घटकर 2023-24 में 152 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। 

सरकार के कदम से चीन पर कम हुई निर्भरता
सरकार ने भारत के खिलौना बाजार को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए। गुणवत्ता मानदंडों और सीमा शुल्क में वृद्धि जैसे सरकार के कदमों से घरेलू खिलौना निर्माताओं को बढ़ावा मिला। साथ ही चीनी आयात पर निर्भरता कम हुई। एक दशक से अधिक समय तक भारत में लगभग 76 प्रतिशत खिलौना आयात चीन से होता था।

वर्ष 2013 में चीन से खिलौनों का भारत में आयात 214 मिलियन अमेरिकी डॉलर था। वहीं सरकार के कदम के बाद वित्त वर्ष 2024 में यह घटकर 41.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। इससे भारत के खिलौना आयात में चीन की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2013 में 94 प्रतिशत से घटकर वित्त वर्ष 24 में 64 प्रतिशत हो गई। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत की प्रतिस्पर्धात्मकता को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *