उत्तराखंड के चार आईपीएस अधिकारियों – नीरू गर्ग मुख्तार मोहसिन अरुण मोहन जोशी और राजीव स्वरूप को अगले पांच वर्षों तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति या विदेश में सेवा देने से रोक दिया गया है। केंद्र सरकार ने इन अधिकारियों को राज्य छोड़ने में असमर्थता जताने के कारण यह निर्णय लिया है। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय को सूचित कर दिया है।
देहरादून। राज्य के चार आईपीएस अधिकारी अब अगले पांच वर्षों तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अथवा विदेश में सेवा देने के लिए नहीं जा पाएंगे। केंद्र सरकार ने आईपीएस नीरू गर्ग, मुख्तार मोहसिन, अरुण मोहन जोशी व राजीव स्वरूप को इन सेवाओं के लिए पांच वर्ष के लिए निषिद्ध कर दिया है। गृह मंत्रालय के अनुसचिव संजीव कुमार द्वारा इस संबंध में शासन व पुलिस मुख्यालय को सूचना भेज दी गई है।
प्रदेश सरकार ने गत वर्ष आठ अधिकारियों के नाम केंद्र सरकार को प्रतिनियुक्ति के लिए भेजे थे। इस वर्ष चार जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इनमें से चार आईपीएस अधिकारी आइजी नीरू गर्ग, मुख्तार मोहसिन, राजीव स्वरूप और अरुण मोहन जोशी को विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए प्रतिनियुक्ति पर भेजने में असमर्थता जाहिर की।

8 IPS अधिकारियों को दी गई थी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति
वहीं, चार जनवरी को ही केंद्र ने पूर्व में प्राप्त स्वीकृति के अनुसार सभी आठ आईपीएस को प्रतिनियुक्ति पर लेने की स्वीकृति देते हुए इन्हें विभिन्न बलों में तैनाती भी प्रदान कर दी थी। इस संबंध में भेजे गए पत्र में यह स्पष्ट किया गया था कि एक माह के भीतर प्रतिनियुक्ति पर न तैनात होने पर इन अधिकारियों को निषिद्ध कर दिया जाएगा।
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा एक ही दिन में किए गए पत्राचार के बाद इन अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर असमंजस बना हुआ था। अब केंद्र ने एक माह बाद शासन के पत्र का जवाब दिया है। इसमें शासन के अनुरोध पर इन चार अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गई है लेकिन साथ ही इन्हें पांच वर्ष के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से भी रोक दिया गया है।
लक्सर और देहात क्षेत्र में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
खानपुर विधायक उमेश कुमार व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच छिड़ी जंग के बीच महापंचायत भले ही स्थगित कर दी गई है। लेकिन, पुलिस प्रशासन कोई लापरवाही बरतना नहीं चाहता। पुलिस ने लक्सर व ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। चेताया कि माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
खानपुर के वर्तमान और पूर्व विधायक के बीच छिड़ी जंग के चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। वह किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहता है। 29 जनवरी को महापंचायत स्थगित किए जाने के बावजूद जिस प्रकार पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थक बड़ी तादाद में लंढौरा रंग महल में जुटे। उससे पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।पुलिस ने सोमवार को रुड़की, नारसन व खानपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालने के बाद मंगलवार को लक्सर व देहात क्षेत्र के दाबकी कला, ढाड़ेकी, भुरना, भूरनी, कुआंखेड़ा सहित अन्य गांव में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला, उपनिरीक्षक नवीन चौहान, कर्मवीर सिंह, दीपक चौधरी, नरेंद्र सिंह, कमलकांत रतूड़ी समेत बड़ी संख्या पुलिस बल और पीएसी मौजूद रही।