Roorkee में गुर्जर महापंचायत को लेकर हड़कंप, हरिद्वार दो सुपर जोन तथा सात जोन में बंटा; बॉर्डर सील

राज्य

Gurjar Mahapanchayat रुड़की में गुर्जर महापंचायत की आशंका के चलते हरिद्वार जिले को दो सुपर जोन और सात जोन में बांटा गया है। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। महापंचायत के लिए आने वाले किसी भी व्यक्ति को चेक पोस्ट से अंदर नहीं आने दिया जाएगा। पुलिस की तरफ से बनाए गए ड्यूटी प्वाइंट पर सुबह छह बजे ही पुलिसकर्मियों पहुंचे।

मंगलौर। Gurjar Mahapanchayat: कस्बा लंढौरा में महापंचायत की आशंका को लेकर पुलिस की तरफ से हरिद्वार जिले को दो सुपर जोन तथा सात जोन में बांटा गया है। सुपर जोन में एसपी देहात और सीओ की तैनाती रहेगी। सुबह छह बजे से सभी पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचेंगे। एसपी देहात ने ब्रीफिंग करते पुलिसकर्मियाें को निर्देश् दिये है। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा।

खानपुर के विधायक उमेश कुमार एवं पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच हुए विवाद के बाद गुर्जर नेताओं ने पहले पांच फरवरी को लंढौरा के रंगमहल में महापंचायत करने का दावा किया था। हालांक बाद में महापंचायत निरस्त करने की बात कही थी। महापंचायत निरस्त करने का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया था।

महापंचायत निरस्त करनें के निर्णय से पुलिस प्रशासन ने भले ही राहत की सांस ली हो, लेकिन कुछ लोग इंटरनेट मीडिया पर अभी भी भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे थे। जिसके बाद महापंचायत की आशंका को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।

महापंचायत रद्द होने के बावजूद बड़ी संख्या में पहुंच गई थी भीड़

दरअसल 29 जनवरी को भी महापंचायत रद्द होने के बावजूद बड़ी संख्या में भीड़ लंढौरा पहुंच गई थी। ऐसे में प्रशासन ने सभी तैयारियां कर रखी हैं। देहात क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जिसमें दो एडिशनल एसपी समेत छह सीओ टीवी तैनाती की गई है। सभी बॉर्डर को सील किया गया है और आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

इसे लेकर मंगलवार को एसपी देहात शेखर सुयाल ने मंगलौर स्थित एक फार्म हाउस में पुलिस की ब्रीफिंग ली। इस मौके पर एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि पांच जनवरी को जिले को दो सुपर जोन में बांटा गया है। जिसमें सात जोन बनाये गये है। एक सुपर जोन के प्रभारी एसपी देहात शेखर सुयाल तथा दूसरे सुपर जोन प्रभारी एसपी सिटी पंकज गैरोला रहेंगे।

इसके अलावा जोन में भी सीओ और प्रभारी निरीक्षक तैनात रहेंगे। एससी देहात ने बताया कि पुलिस की तरफ से बार्डर और अन्य जगहों पर जितने भी ड्यूटी प्वाइंट बनाये गये है। उन ड्यूटी प्वाइंट पर सुबह छह बजे ही पुलिसकर्मियों को पहुंचना होगा। जिले की सीमा में दाखिल होने वाले किसी भी आमजन को परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा।इसके अलावा महा पंचायत के लिए पहुंचने वाले किसी भी व्यक्ति को चेक पोस्ट से अंदर नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने सभी को अपने हेलमेट, डंडे और बॉडी प्रोडक्ट लेकर ड्यूटी पर पहुंचने के निर्देश दिए। एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि माहौल बिगाड़ने या फिर जबरन बैरिकेडिंग तोड़कर आने वाले को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यहां पर लगाई गई बैरिकेडिंग

नारसन बॉर्डर, बूढ़पुर तिराहा नहर पटरी, ग्राम बूडपुर गांव, लखनौता तिराहा, मंगलौर देवबंद तिराहा गुडमंडी, बस अड्डा मंगलौर, अब्दुल कलाम चौक, भगवानपुर चंदनपुर कट दिल्ली हाईवे, नगला इमरती अंडरपास, गोकलपुर बॉर्डर देवबंद रोड, जबरेड़ा वीरपुर बॉर्डर, इकबालपुर चौकी के पास, नहर टिकट झबरेड़ा, तेजूपुर बॉर्डर, काली नदी बॉर्डर, मंडावर बॉर्डर, श्री बालाजी मंदिर तिराहा गाधारोणा, प्राइमरी स्कूल नंबर तीन के पास गाधारौणा रोड, गाधारौणा रोड से मोहल्ला गडरिया को जाने वाला रास्ता, चमन लाल डिग्री कॉलेज लंढौरा, काली मंदिर तिराहा लंढोरा, बस अड्डा लंढौरा, पुरानी पुलिस चौकी लंढौरा, चांदनी चौक लंढौरा, शिकारपुर पुलिया लंढौरा, लिमरा मेडिकल स्टोर छोटी पुलिया लक्सर रोड, धोबी घाट के पास से जाने वाला रास्ता मंगलौर रोड, शिर्डी पेट्रोल पंप मंगलौर रोड, खानपुर पुरकाजी बॉर्डर, बालावाली बॉर्डर, चौकी गोवर्धनपुर के पास, कुआं खेड़ा पिकेट, सोनालीपुल लक्सर रोड पिकेट और रायसी चौक के अलावा लंढौरा में रंगमहल के सभी गेट और महल के अंदर भी भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।

इन अधिकारियों की तैनाती

मंगलौर। सुपर जोन प्रथम के प्रभारी एसपी देहात शेखर सुयाल रहेंगे। जिनके साथ पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पंत तथा पुलिस उपाधीक्षक एस एस चौहान रहेंगे। वहीं सुपर जोन द्वितीय के प्रभारी एसपी सिटी पंकज गैरोला रहेंगे। इनके साथ पुलिस उपाधीक्षक अविनाश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक एसएस नेगी तथा पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र बलूनी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *