Uttarakhand Assembly Budget Session उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आगामी 18 फरवरी से देहरादून में शुरू होगा। इस वर्ष के पहले सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी । सत्र के दौरान प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्तुत करेगी। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट सत्र के 24 फरवरी तक चलने के संकेत दिए हैं।

- राज्यपाल के अभिभाषण से होगी इस वर्ष के पहले सत्र की शुरुआत
- विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी तक चलने के संकेत
देहरादून । Uttarakhand Assembly Budget Session: प्रदेश की पांचवीं विधानसभा का इस वर्ष का पहला सत्र 18 फरवरी से देहरादून में होगा। राज्यपाल की स्वीकृति के बाद विधानसभा ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। इस सत्र में प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्तुत करेगी।
धामी सरकार के लिए बाध्यकारी 22 फरवरी से पहले विधानसभा सत्र बुलाना
सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। केंद्र की मोदी सरकार का नया बजट आने के बाद यह तय हो गया था कि प्रदेश सरकार इसी माह बजट सत्र आहूत करेगी। इस माह 22 फरवरी से पहले विधानसभा सत्र बुलाना सरकार के लिए बाध्यकारी है। इससे पहले विधानसभा सत्र की अंतिम कार्यवाही 23 अगस्त, 2024 को हुई थी।
एक सत्र के बाद छह माह के भीतर दूसरा सत्र आहूत करना आवश्यक है। नए वर्ष 2025 में पांचवीं विधानसभा का यह पहला सत्र है। विधानसभा के उप सचिव हेम चंद्र पंत ने बताया कि सत्र 18 फरवरी को सुबह 11 बजे से आरंभ होगा। सत्र के पहले दिन राज्यपाल अपना अभिभाषण प्रस्तुत करेंगे।

अभिभाषण में धामी सरकार की उपलब्धियों और नई पहल पर रह सकता है विशेष जोर
अभिभाषण में प्रदेश की धामी सरकार की उपलब्धियों और नई पहल पर विशेष जोर रह सकता है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गत दिवस विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी तक चलने के संकेत दे चुके हैं। यद्यपि, इस बारे में अंतिम निर्णय कार्यमंत्रणा समिति में लिया जाएगा।
विधानसभा में 19 फरवरी को प्रस्तुत किया जा सकता बजट
सूत्रों के अनुसार राज्यपाल के अभिभाषण के एक दिन बाद यानी 19 फरवरी को बजट प्रस्तुत किया जा सकता है। इस संबंध में अभी अंतिम निर्णय होना बाकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कह चुके हैं कि नया बजट सर्वसमावेशी होगा। बजट को अंतिम रूप देने से पहले सरकार ने सभी हितधारकों से सुझाव भी लिए हैं।


