बारात की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, टनकपुर के दो युवाओं की मौत

News Desk
1 Min Read

लोकजन एक्सप्रेस

तीन बाराती गंभीर रूप से घायल टनकपुर। बारात की एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो बारातियों की मौत हो गई। दोनों मृतक टनकपुर के ऊ चौलीगोठ गांव के रहने वाले हैं। टनकपुर से एक बारात 10 फरवरी की पूर्वाह्न लोहाघाट विकासखंड के सुनकुरी क्षेत्र को जा रही थी। इस बीच तकरीबन अपरान्ह 3 बजे पुलहिंडोला के बिल्देधार के पास एक जीप (यूके06 बीजे/ 2310) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।दुर्घटना में दो बारातियों की मौके पर मौत हो गई। मोहित महर (22) उर्फ बिट्टू पुत्र तान सिंह और आकाश (22) पुत्र गंगा सिंह दोनों निवासी ग्राम ऊ चौलीगोठ टनकपुर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों युवक फौज की तैयारी कर रहे थे। जबकि तीन बाराती गंभीर रूप से घायल हैं।जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से बचाव व राहत कार्य किया। खाई से निकाल तीनों घायलों को लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment