उत्तराखंड में 12 फरवरी को संत रविदास जयंती पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश, CM धामी ने जारी किया आदेश

धर्म-कर्म राज्य

Sant Ravidas Jayanti) संत रविदास जयंती के अवसर पर उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इस अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान (Cleanliness Campaign) चलाने के निर्देश दिए हैं। इस पावन अवसर पर संत रविदास जी की स्मृति में प्रदेश भर में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किए जाएंगे।

उत्तराखंड में रविदास जयंती पर प्रदेश भर में रहेगा सार्वजनिक अवकाशसभी कार्यालयों, संस्थानों व शैक्षणिक संस्थानों में रहेगी छु्ट्टीमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छुट्टी को लेकर जारी किए आदेश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शासन ने संत रविदास जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। सचिवालय एवं कोषागार को छोड़ राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, संस्थानों व शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश रहेगा। पहले रविदास जयंती पर शासन ने निर्बंधित अवकाश घोषित किया हुआ था। अब इसे सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये आदेश जारी किए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘इस पावन अवसर पर संत रविदास जी की स्मृति में प्रदेश भर में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किए जाएंगे। देवतुल्य जनता से विनम्र अनुरोध है कि इस पुण्य पहल में सहभागी बनकर स्वच्छता और सद्भावना के संदेश को और मजबूत करें।’

यूपी में भी कल सार्वजनिक अवकाश रहेगा

आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने छुट्टी का एलान किया है। प्रदेश सरकार ने मकर संक्रांति के बाद अब संत रविदास जयंती 12 फरवरी बुधवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। पहले मकर संक्रांति की तरह ही संत रविदास जयंती भी निर्बंधित अवकाश में शामिल थी।

अपर मुख्य सचिव जितेन्द्र कुमार ने बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। संत रविदास जयंती के दिन ही महाकुंभ में माघी पूर्णिमा का पांचवां प्रमुख स्नान भी है। सार्वजनिक अवकाश घोषित होने से अब सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, बैंक व कोषागार बंद रहेंगे।

Guru Ravidas ने असमानता के खिलाफ उठाई थी आवाजप्राचीन समय में गुरु रविदास एक महान संत और समाज सुधारक थे। हर साल माघ पूर्णिमा के दिन गुरु रविदास जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष रविदास जयंती 12 फरवरी (Ravidas Jayanti 2025 Date) के दिन मनाई जाएगी। गुरु रविदास (Guru Ravidas Jayanti 2025) जी ने समाज में उत्पन्न मतभेद और समाज की उन्नति के लिए अपना अहम योगदान दिया। आज के समय में भी गुरु रविदास जी के योगदान और अनमोल विचारों को याद किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *