स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची ब‍िजली व‍िभाग की टीम को लोगों ने घेरा, लौटना पड़ा वापस; क्‍यों हो रहा व‍िरोध?

राज्य

UPPCL Smart Meter उत्तराखंड पावर कारपोरेशन क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगा रहा है लेकिन लोगों में मीटर को लेकर जबरदस्त गुस्सा है।रविवार को क्षेत्र में भरतपुरी व दुर्गापुरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची। इस बीच सभासद नवीन सुनेजा ने मोहल्ले के लोगों के साथ मीटर लगाने आई टीम का विरोध किया। लोगों में मीटर को लेकर जबरदस्त गुस्सा है।

रामनगर। स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध लगातार बढ़ रहा है। मोहल्ला भरतपुरी दुर्गापुरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने आई टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।उत्तराखंड पावर कारपोरेशन क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगा रहा है, लेकिन लोगों में मीटर को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। रविवार को क्षेत्र में भरतपुरी व दुर्गापुरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची। इस बीच सभासद नवीन सुनेजा ने मोहल्ले के लोगों के साथ मीटर लगाने आई टीम का विरोध किया।

जबरन वसूली का आरोप

उन्होंने एक स्वर में स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए कहा कि विद्युत विभाग जनता को 21 दिन का बिल दे रहा है। एक साल मे 12 बिल आने चाहिए, लेकिन 15 बिल आ रहे है। फिक्स चार्ज के नाम पर जबरन वसूली की जा रही है। जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है।

सभासद नवीन सुनेजा ने कहा कि विभाग सवाल के घेरे में है कि हर बार वह अपने मीटर क्यों बदलता है। यहां रतन सिंह रावत, विनोद रावत, नागेंद्र जख्मोला, चंद्रशेखर जोशी, राम सिंह बिष्ट, भुवन चन्द्र जोशी, भीम सिंह, नरेंद्र बिष्ट, राजेंद्र सिंह, सूरज रावत, विनय बलोदी, शशि रावत, दीपा सती, रंजना पटवाल, बीना बिष्ट, नीमा मठपाल, पुष्पा देवी, कमला रावत मौजूद रहे।

नैनीताल में अतिक्रमण हटाने पहुंची पालिका टीम से अभद्रता

नैनीताल के बैंड स्टेंड क्षेत्र में लगे फड़ों को हटाने पहुंचे पालिका कर्मियों से फड़ कारोबारियों ने अभद्रता कर दी, जिस कारण पालिका टीम को बैरंग लौटना पड़ा। अब पालिका ने भी मनमर्जी करने वाले फड़ कारोबारियों के विरुद्ध एफआईआई दर्ज कराने का फैसला लिया है।

पालिका की ओर से अभद्रता करने वाले फड़ कारोबारियों को चिह्नित किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रविवार को सुबह से ही बैंड स्टेंड क्षेत्र में फड़ कारोबारियों ने अड्डा जमा लिया था। झील किनारे फुटपाथ के साथ ही कई लोगों ने बैंड स्टेंड के भीतर भी फड़ सजा लिए।शिकायत पर पालिका की टीम फड़ों को हटवाने पहुंची तो फड़ कारोबारियों ने भारी विरोध कर दिया। सामान हटाने पर कुछ महिलाएं गाली गलौच व अभद्रता करने लगी। जिससे टीम को बैरंग लौटना पड़ा। इस बीच कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया में वायरल होने लगा।ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि वीडियो के माध्यम से गाली-गलौच व अभद्रता करने वाले फड़ कारोबारियों को चिह्नित किया जा रहा है। सरकारी कार्य में बाधा डाल अभद्रता करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *