Uttarakhand News: रायवाला बाजार में रात को अचानक पहुंच गया हाथी, राहगीरों में मच गई खलबली

News Desk
3 Min Read
Hero Image

Uttarakhand News रायवाला बाजार में शनिवार रात अचानक एक हाथी आ गया जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई। हाथी को देखते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। हाथी भीड़ और वाहनों को देखकर जंगल की ओर भाग गया। बता दें कि करीब एक महीने से एक टस्कर क्षेत्र में घूम रहा है। वह अक्सर हाईवे और आबादी क्षेत्र में आ जाता है।

  1. 09 बजे रात अचानक रायवाला बाजार में आ गया था हाथी
  2. 400 मीटर की दूरी पर बाजार से है राजाजी टाइगर रिजर्व का जंगल

संवाद सूत्र, रायवाला : राजाजी टाइगर रिजर्व से निकलकर एक हाथी शनिवार रात अचानक हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर आ धमका। हाथी को देख राहगीरों में हड़कंप मच गया, वहीं हाथी ने भी भीड़भाड़ व वाहनों को देखकर जंगल की ओर दौड़ लगाई और जंगल की तरफ चला गया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि करीब महीने भर से एक टस्कर क्षेत्र में घूम रहा है। वह अक्सर हाईवे और आबादी क्षेत्र में आ जाता है। फरवरी माह में ही यह टस्कर चार बार हाईवे पर आ चुका है।

शनिवार रात करीब नौ बजे रायवाला बाजार में जिस जगह हाथी आया, उससे कुछ ही दूरी पर हाट बाजार लगा हुआ था। बाजार जा रहे लोग भी हाथी को सड़क पर देख दहशत में आ गए। हालांकि, हाथी तुरंत ही वहां से पीछे लौटा और पंजाब नेशनल बैंक के पास वाली गली से होता हुआ राजाजी टाइगर रिजर्व में प्रवेश कर गया। जिसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली।

रायवाला में एक हाथी शनिवार रात अचानक हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर आ धमका

400 मीटर दूर है राजाजी टाइगर रिजर्व का जंगल

दरअसल, हाट बाजार व हरिद्वार हाइवे से करीब 400 मीटर दूरी पर एक तरफ राजाजी टाइगर रिजर्व का जंगल है। वहीं, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने कहा कि वन विभाग व राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन को इसकी नियमित निगरानी कर हाथी को दूर जंगल की तरफ खदेड़ने की व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान से बचा जा सके। वहीं, इस संबंध में मोतीचूर के रेंजर महेश सेमवाल ने बताया कि टीम को मौके पर भेजा गया है।

Share This Article
Leave a comment