Delhi New CM: दिल्ली में BJP विधायक दल की बैठक की आ गई तारीख! नए सीएम कब लेंगे शपथ?

News Desk
3 Min Read
Delhi Chief Minister BJP Legislative Party Meeting on 19 Feb and Oath Taking Ceremony 20 February Delhi New CM: दिल्ली में BJP विधायक दल की बैठक की आ गई तारीख! नए सीएम कब लेंगे शपथ?

Delhi CM Candidate: दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले सीएम पद की रेस में प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय का नाम शामिल हैं. पवन शर्मा और रेखा गुप्ता का भी नाम चल रहा है.

Delhi CM News: दिल्ली में सरकार गठन को लेकर 19 फरवरी की शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. सूत्रों की ओर से यह जानकारी दी गई है. वहीं 20 फरवरी को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक पहले यह बैठक सोमवार को प्रस्तावित थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था.

सूत्रों ने बताया कि सोमवार को पर्यवेक्षकों के नाम की घोषणा की जाएगी और फिर बुधवार को विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में बुधवार को हो सकता है, जो भी विधायक दल सदन का नेता चुना जाएगा, वही दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री होगा. हालांकि, यह जिम्मेदारी किसे मिलेगी, इसे लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्टता नहीं है.

बीजेपी को 48 सीटों पर मिली जीत

बीजेपी पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करके 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई है. बीजेपी ने शानदार जीत के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के 10 साल के शासन को खत्म कर दिया. बीजेपी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से 48 पर जीत हासिल की.

सीएम पद की रेस में किसके नाम?

वहीं मुख्यमंत्री पद के लिए कई नवनिर्वाचित विधायकों के नाम चर्चा में हैं. शीर्ष पद के लिए सबसे आगे माने जाने वालों में प्रवेश वर्मा, बीजेपी की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय शामिल हैं. प्रवेश वर्मा ने विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को हराया था. वह जाट बिरादरी से आते हैं. ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में माना जा रहा है.

पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय सहित अन्य को भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. पार्टी में कई नेताओं का मानना ​​है कि राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की तरह बीजेपी नेतृत्व नवनिर्वाचित विधायकों में से किसी एक पर दांव लगा सकता है.

Share This Article
Leave a comment