
Haridwar News गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बनकर उत्तराखंड के तीन विधायकों से पांच-पांच लाख रुपये मांगने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में से एक उत्तराखंड और दूसरा दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने उन्हें क्रमशः दिल्ली और रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है। तीसरे आरोपित की तलाश जारी है।
- बी वारंट पर हरिद्वार लाकर पूछताछ की जाएगी
- एक हरिद्वार तो दूसरा ऊधमसिंह नगर से पकड़ा
- तीसरे आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस की टीमें लगी हैं
संवाददाता, हरिद्वार। खुद को गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताकर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा व नैनीताल विधायक सरिता आर्य से पांच-पांच लाख रुपये मांगने वाले दिल्ली के तीन दोस्त निकले। इनमें से दो को हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपित मूल रूप से उत्तराखंड और दूसरा दिल्ली का रहने वाला है।
पुलिस ने उन्हें क्रमशः दिल्ली और रुद्रपुर में दबोचा। घटना के मास्टरमाइंड तीसरे आरोपित की तलाश में हरिद्वार व ऊधम सिंह नगर पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने मौज-मस्ती और अय्याशी के लिए भाजपा विधायकों से ठगी का प्रयास किया था। यह भी पता चला है कि आरोपितों ने उत्तराखंड के 12 विधायकों को ठगी के लिए कॉल किया था। हालांकि, अन्य नौ विधायकों के नाम अभी पता नहीं चले हैं। इसका राजफाश गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के बाद हो सकता है।
विधायक आदेश चौहान के पास आया 14 फरवरी को कॉल
पुलिस के अनुसार, रानीपुर विधायक आदेश चौहान को 14 फरवरी को फोन काल कर एक शख्स ने खुद का परिचय जय शाह के तौर पर दिया था। उसने कहा था कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा से उन्हें लेकर चर्चा हुई है। उसके पापा यानी अमित शाह फिलहाल हल्द्वानी आए हैं, ऐसे में उन्हें लेकर जरूरी चर्चा पापा से होनी है, इसलिए उन्हें 15 फरवरी को दिल्ली आना होगा। फिर रात में दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से संपर्क कर विधायक से पार्टी फंड में पांच लाख रुपये देने की बात कही गई। यह भी कहा गया कि उनका सेक्रेटी बताएगा कि पैसे कैसे देने हैं।
संदेह होने पर विधायक ने किया कॉल
संदेह होने पर विधायक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे से संपर्क साधा तो पता चला कि उनकी इस संबंध में जय शाह से कोई बात नहीं हुई और न ही उन्होंने कोई काल की। 15 फरवरी को फिर से विधायक के मोबाइल पर काल आई। विधायक ने काल करने वाले शख्स को दिल्ली के उत्तराखंड सदन बुलाया तो उसने इनकार कर दिया। अभद्रता करते हुए इंटरनेट मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी।

आरोपित की गिरफ्तारी की जानकारी देते एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल
मुकदमा कराया दर्ज
मामले में मुकदमा दर्ज कर बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम ने दिल्ली में छापेमारी कर आरोपित प्रियांशु पंत निवासी सिमाल गांव बेरीनाग जनपद बागेश्वर उत्तराखंड, हाल निवासी 1085 ए-ब्लाक जीडी कालोनी मयूर विहार थाना गाजीपुर पूर्वी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि दूसरे आरोपित उवेश निवासी बी-2/228 न्यू कोंडली मयूर विहार फेस-3 थाना गाजीपुर पूर्वी दिल्ली को ऊधमसिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जय शाह सेक्रेटी के नाम से किया नंबर सेव, ट्रू कॉलर से जमाया रौब
बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता गौरव नाथ ने ट्रू कॉलर एप में एक मोबाइल फोन नंबर जय शाह और दूसरा नंबर जय शाह सेक्रेटी के नाम से सेव किया था। उसकी योजना थी कि ट्रू कालर पर नाम सामने आने पर विधायक आसानी से रकम दे देंगे। इसके लिए गौरव ने उवेश के नाम से सिम कार्ड खरीदे और मोबाइल फोन प्रियांशु का इस्तेमाल किया। पुलिस टीम में बहादराबाद कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल देशराज, कांस्टेबल बलंत सिंह व एसओजी कांस्टेबल नरेंद्र शामिल रहे।